किसान का बेटा बना यूट्यूब का स्टार, हासिल किया सिल्वर बटन, सवा दो लाख से ज्यादा हैं सब्सक्राइबर। किसान का बेटा बना यूट्यूबर
धर्मेंद्र यादव
अयोध्या/बाबा बाजार। मन में अगर जज्बा कुछ कर दिखाने का हो तो कोई भी काम इतना कठिन नहीं है, जो आपको रोक सके। अयोध्या जिले के तेर गांव निवासी सचिन यादव ऐसा ही कर रहे हैं। उन्होंने मात्र दो वर्ष में ही यूट्यूब पर वीडियो बनाकर सिल्वर बटन हासिल कर ली है। उनके यूट्यूब चैनल पर दो लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। सिल्वर बटन मिलने के बाद लोग उन्हें बधाइयां देते नहीं थक रहे हैं। बाबा बाजार क्षेत्र के तेर गांव निवासी किसान अश्वनी यादव के पुत्र सचिन यादव आयु (22)वर्ष लखनऊ कंपनी में नौकरी करते थे । कोविड-19 संक्रमण के दौरान वह अपने गांव वापस आ गए। उन्होंने यूट्यूब पर रजिस्ट्रेशन कर ybs sachin नाम से चैनल बनाया। जिस पर उन्होंने कॉमेडी, इमोशनल, भक्ति जैसी वीडियो बनाने शुरू किए। देखते ही देखते लोगों ने उनके चैनल को पसंद करना शुरू कर दिया। सिर्फ दो वर्ष में उन्होंने यूट्यूब पर सिल्वर बटन हासिल कर लिया। अब वह गोल्डन बटन पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
जनहित सत्ता संवाददाता से बातचीत में सचिन यादव ने बताया कि उनके पिता किसान हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में परिवार के लोगों ने काफी विरोध किया, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। तीन फरवरी को जब उनका सिल्वर बटन आया तो परिवार के सभी लोगों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। उन्होंने बताया कि जिले व आसपास के लोग उन को बधाई देने के लिए घर पर आ रहे हैं। वह अपने सभी दर्शकों का धन्यवाद देते हैं। जिनके प्यार से उनको सिल्वर बटन प्राप्त हुआ है। दर्शकों का प्यार ऐसे ही बना रहा तो जल्द गोल्डन बटन भी प्राप्त कर लेंगे। किसान का बेटा बना यूट्यूबर