बीएलओ के विरूद्ध होगी एफआईआर भेजा जायेगा जेल-जिलाधिकारी

180

नगर निकाय की मतदाता सूची पुनिरीक्षण के कार्य को घर-घर अभियान चलाकर पूरा करने के निर्देश। मूल विभाग से कार्यमुक्त होकर बी0एल0ओ0 को कार्य करने के निर्देश। अनुपस्थिति रहने वाले बी0एल0ओ0 के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर भेजा जायेगा जेल।

लखनऊ।  जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में नगर निकाय की मतदाता सूची पुनिरीक्षण के कार्य को घर-घर अभियान चलाकर पूरा करने की समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कार्मिको की ड्यूटी बी0एल0ओ0 के रूप में लगायी गई है और अभी तक उन्होंने मूल विभाग से कार्यमुक्त न होकर के बी0एल0ओ0 के रूप में कार्यभार ग्रहण नही किया है वे कल सायं तक अपने-अपने ए0सी0एम0/एस0डी0एम0 को रिपोर्ट करें अन्यथा लापरवाही बरतनें वाले बी0एल0ओ0 के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुर्नीरीक्षण का कार्य 20 अक्टूबर तक सम्पन्न कराया जाना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु निर्वाचन आयोग की भांति ही राज्य निर्वाचन आयोग के अधीन सभी राज्य सरकार/भारत सरकार के कर्मचारी कार्य करते है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु नगरीय क्षेत्र के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट व ग्रामीण क्षेत्र हेतु उप जिलाधिकारी बी0एल0ओ0 की नियुक्ति करते है। यदि कोई भी विभाग निर्वाचन कार्य में सहयोग नही करता है निर्वाचन कार्य उसको दण्ड देता है, उसमें राज्य सरकार का कोई हस्ताक्षेप नही रहता है। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी/कर्मचारी इस भ्रम में न रहे कि निर्वाचन कार्य करें अथवा न करें इसमें किसी भी प्रकार की छूट नही दी जायेगी। उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।


जिलाधिकारी ने बताया कि 17 अक्टूबर 2022 तक अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के अधीन 250 पोलिंग स्टेशनों पर 127 बी0एल0ओ0 कार्य कर रहे है, 123 अनुपस्थिति है, इसी प्रकार अपर नगर मजिस्ट्रेट षट्म के अधीन 224 पोलिंग स्टेशनों पर 138 बी0एल0ओ0 कार्य कर रहे है, 86 अनुपस्थिति है। अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम के अधीन 388 पोलिंग स्टेशनों पर 250 बी0एल0ओ0 कार्य कर रहे है, 138 अनुपस्थिति है। अपर नगर मजिस्ट्रेट चर्तुथ के अधीन 204 पोलिंग स्टेशनों पर 170 बी0एल0ओ0 कार्य कर रहे है, 34 अनुपस्थिति है। उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर के अधीन 214 पोलिंग स्टेशनों पर 176 बी0एल0ओ0 कार्य कर रहे है, 38 अनुपस्थिति है। अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के अधीन 419 पोलिंग स्टेशनों पर 198 बी0एल0ओ0 कार्य कर रहे है, 221 अनुपस्थिति है। अपर नगर मजिस्ट्रेट सत्तम के अधीन 301 पोलिंग स्टेशनों पर 150 बी0एल0ओ0 कार्य कर रहे है, 151 अनुपस्थिति है। अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय के अधीन 300 पोलिंग स्टेशनों पर 284 बी0एल0ओ0 कार्य कर रहे है, 16 अनुपस्थिति है।


जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थिति बी0एल0ओ0 को निर्देश दिये है कि वे आज सायं तक अपने सम्बन्धित अपर नगर मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर ड्यूटी ज्वाइन कर लें अन्यथा उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करा कर जेल भेज दिया जायेगा। उन्होंने महिला बी0एल0ओ के लिये दूरभाष पर सूचना/योगदान आख्या देने की छूट है। प्रातः 09 बजे से अपर मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नियुक्ति किये बी0एल0ओ0 को अपने पास बुलायेगें जो अनुपस्थिति रहेगें उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर जेल भेजा जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अपने जोनल कार्यालय में बैठेगें और बी0एल0ओ0 वही जाकर रिपोर्ट करेगें। सत्यापन का कार्य शत्-प्रतिशत होना चाहिये।


जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग, स्मारक, शारदा नहर, नल कूप प्रखण्ड, पशुपालन, वाणिज्यकर, बाल विकास, शारदा नहर के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियुक्ति किये गये बी0एल0ओ0 को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य हेतु अपने कार्यालय से कार्य मुक्त कर निर्देशित करें कि आज सांय ही अपनी योगदान आख्या अपर नगर मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें अन्यथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध भी एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी टी0जी0, वित्त एवं राजस्व, भू-अध्याप्ति, सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी, अपर नगर आयुक्त सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।