Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home समाज अन्य बड़ी खबरें पंचकोसी परिक्रमा में आज 16 बजे से ट्रैफिक प्लान होगा लागू diversion...

पंचकोसी परिक्रमा में आज 16 बजे से ट्रैफिक प्लान होगा लागू diversion of vehicles on panchkosi parikrama

444


अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा के अवसर पर सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन दिनांक 03 नवम्बर 2022 की सांय 16.00 बजे से पंचकोसी परिक्रमा समाप्ति तक जारी रहेगी। अयोध्या क्षेत्र से अयोध्या धाम की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन बेनीगंज तिराहे तक आयेंगे, बेनीगंज चौराहे से जलपा चौराहा (उदया चौराहा) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, बूथ नंम्बर 4 तिवारी का पुरवा से साथी तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों का पंचकोसी परिक्रमा की ओर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, दर्शननगर चौराहा से आसिफबाग चौराहे/विद्याकुण्ड की तरफ किसी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, लकड़मण्डी चौराहा एंव दुर्गागंज माझा से नयाधाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, बालू घाट बैरियर से रामघाट चौराहे की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, महोबरा हाइवे से महोबरा चौराहे की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, देवकाली से साकेतपुरी कट परिक्रमा मार्ग की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा तथा साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।


इसी क्रम में पंचकोसी परिक्रमा के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुगण अपने वाहनों को निम्न स्थान पर पार्क करेंगें, जिसमें गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा से आने वाले श्रद्धालुगण के वाहनों की पार्किंग यथा-नया रोडवेज हाई-वे (भारी वाहन), साकेत पुल के बायें (चार पहिया वाहन), बैकुण्ठ धाम के दायें व बायें खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया), दिल्ली सेवा संस्थान का खाली मैदान सरयू नदी पार बस्ती की तरफ (भारी वाहन/चार पहिया), सचिन जायसवाल का खाली मैदान सरयू नदी पार बस्ती की तरफ (भारी वाहन/चार वाहन) करेंगे। इसी तरह लखनऊ से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग यथा-विवेक सृष्टि के सामने (चार पहिया), रामकथा कुन्ज का खाली मैदान (चार पहिया), रामकथा कुन्ज के सामने खाली मैदान (चार पहिया), चौरसिया रेस्टोरेन्ट के बगल खाली मैदान (चार पहिया), मल्टीलेवल पार्किंग (दो पहिया) में करेंगे तथा अयोध्या कैण्ट शहर की तरफ से जाने वाले वाहनों की पार्किंग निर्माणाधीन आर0टी0ओ0 कार्यालय का खाली मैदान गुप्ता होटल (दो पहिया) में करेंगे।