उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण

189

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण दिनाँक: 20.07.2022

  1. यूपी एसटीएफ:- एसटीएफ लखनऊ द्वारा अंतर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 01 शातिर मादक पदार्थ तस्कर कुँवर सेन निवासी गांगुपुर थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को थाना क्षेत्र कछौना जनपद हरदोई से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त के कब्जे से 01 किलोग्राम स्मैक अंतर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 01 करोड़ रुपये व 01 स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है.

02.जनपद गाजीपुर:- थाना सैदपुर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा देहराकला रेलवे क्रॉसिंग पर चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय गैंग के 03 शातिर चोर अभियुक्तगण आलम शेख निवासी झारखण्ड को गोली लगने से घायल होकर उसके 02 साथियों- ताहिर शेख व रहमान शेख निवासीगण पश्चिम बंगाल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.अभियुक्तगण के कब्जे से 06 लाख 10 हजार रुपये नगद, 01 पिस्टल, कारतूस, 01 मोटरसाइकिल व चोरी के उपकरण बरामद किये गये हैं.

  1. जनपद इटावा:- थाना लवेदी पुलिस द्वारा बिजली तार चोर गिरोह के 05 सदस्यों- शिवम त्रिपाठी उर्फ कल्लू, अनुप कुमार उर्फ बउआ, हरीकृष्ण, राकेश त्रिपाठी उर्फ भूरे व अजय कुमार को बाबा हमीरदास मंदिर जाने वाले मार्ग पर पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के लगभग 80 किलोग्राम तार बरामद किया गया है.
  2. जनपद हापुड़:- थाना हापुड देहात पुलिस ने थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व हुई मोबाइल लूट की घटना का अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तगण शकील निवासी ग्राम मुरादपुर थाना हापुड देहात जनपद हापुड व शिवा उर्फ काले निवासी अनुज विहार थाना हापुड देहात जनपद हापुड को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर लूटे हुए मोबाइल सहित अन्य चोरी/लूट की घटनाओं से सम्बन्धित 31 मोबाइल फोन व घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई है.
  3. जनपद संभल:- थाना चंदौसी पुलिस सर्विलांस पर एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की कई घटनाओं का अनावरण करते हुए थाना चंदौसी मुरादाबाद हाईवे के किनारे फ्लाईओवर के पास से 02 शातिर चोरों- गुड्डू व सूरज तथा 03 बाल अपचारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के 12 लाख 93 हजार रुपए नगद, सोने व चांदी के आभूषण, 04 मोटरसाइकिलें, 05 मोबाइल फोन व 02 चाकू नाजायज बरामद किए गए हैं.
  4. जनपद मेरठ:- थाना कंकरखेड़ा पुलिस व सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा बन्द घरों मे चोरी एवं महिलाओ से चैन लूटने वाले गैंग के 04 सदस्यों- आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर, शकील, अहसान व शाहरुख को रोहटा फ्लाई ओवर रेलवे लाईन के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी/लूट से सम्बन्धित जेवरात कीमत करीब 10 लाख रूपये, 02 मोटरसाईकिलें, 02 तमंचे, कारतूस व 53000₹ नकद बरामद किये गये हैं.
  1. जनपद बाराबंकी:- थाना मसौली पुलिस, सर्विलांस एवं स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20000₹ का इनामिया गौ तस्कर अभियुक्त नूरुल हसन निवासी साबिर मोहल्ला बड़ागांव थाना मसौली बाराबंकी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है .
  2. जनपद बाराबंकी:- थाना सतरिख पुलिस व जिला प्रशासन बाराबंकी द्वारा खनन माफिया गैंगस्टर अभियुक्त अर्जुन यादव निवासी मकदूमपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी की अचल संपत्ति 46 लाख रुपये की भूमि को कुर्क किया गया है.
  3. जनपद सीतापुर:- थाना मछरेहटा पर दर्ज वर्ष 2016 हत्या के प्रयास के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी को फलस्वरूप 02 अभियुक्तगण- बचान निवासी ग्राम गद्दीपुर थाना मछरेहटा सीतापुर व श्रीमती विनीता निवासी ग्राम सड़िला थाना मछरेहटा सीतापुर को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-02 सीतापुर द्वारा 10-10 वर्ष सश्रम कारावास एवं 5000-5000 रूपए अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी है.