कोई दिव्यांग लाभान्वित होने से न छूटे -मंडलायुक्त

249

अयोध्या – बचपन डे केयर सेंटर जोगीतारा जनौरा में मंडलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा 150 ट्राईसाइकिल, 13 व्हीलचेयर, 30 वैशाखी, 10 कान की मशीन, 21 लेप्रोसी किट, 05 ब्रेल किट तथा 10 स्मार्ट गेम कुल 239 उपकरणों को जरूरतमंद पात्र दिव्यांग लाभार्थियों को किया वितरित। इस अवसर पर मंडलायुक्त एम0पी0अग्रवाल ने कहा कि जिन लाभार्थियों को उपकरण वितरित किए गए हैं वे उनका का पूर्ण लाभ लें साथ ही उनके आस-पास यदि कोई दिव्यांग लाभान्वित होने से छूट गया है तो उसे बताएं कि वह अपना नाम जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में नोट कराएं।

जिन दिव्यांगों की पेंशन नहीं मिल रही है वे इसके लिए आवेदन करें। उन्होंने उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण अनुपमा मौर्या को दिव्यांग जनों हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए जिससे सभी दिव्यांग जनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सभी पात्र दिव्यांगजनों की पेंशन, स्वरोजगार हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने तथा इच्छुक दिव्यांगजनों को स्वरोजगार हेतु सुगमता से ऋण उपलब्ध भी उपलब्ध कराया जाए।