बन्दियों ने किया योग

129

जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों व अन्य स्थलों पर योगाभ्यास कराया गयाजिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों व अन्य स्थलों पर योगाभ्यास कराया गया

प्रतापगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत उ0प्र0 सरकार द्वारा 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके क्रम में जिला कारागार प्रतापगढ़ में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य में सतत् सुधार हेतु पूर्व से संचालित योग एवं ध्यान सम्बन्धी कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 15 जून से 21 जून तक पतंजलि योग समिति प्रतापगढ़ एवं ‘‘आयुष’’ विभाग के संयुक्त तत्वाधान में योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

योग सप्ताह कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति एवं आयुष विभाग के प्रशिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में कारागार के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं बंदियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। कारागार में महिला एवं पुरूष बंदियों के लिये पृथक-पृथक योग कार्यक्रम आयोजित किये गये।योग कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति एवं आयुष विभाग के प्रशिक्षक यजुवेन्द्र सिंह, देवाशीष चौरसिया, रमेश पटेल, पंकज सिंह, धीरज उपाध्याय, अनामिका उपाध्याय, आकांक्षा सिंह, चेतना मिश्रा, सुमन सिंह, रश्मि द्वारा नियमित रूप से प्रातः 7 बजे से प्रातः 8 बजे तक योगाभ्यास कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त समस्त आयुष हेल्थवेलनेश सेन्टर/योग वेलनेश सेन्टर, डायट संस्थान व बेल्हा देवी परिसर में भी योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने योग किया।