नेवरा में शीघ्र ही पुलिस चौकी की होगी स्थापना-एस एस पी

251

रूदौली सर्किल के सभी थाना दिवस में आई 22 शिकायतों में 4 का मौके पर निस्तारण। नेवरा में शीघ्र ही पुलिस चौकी की होगी स्थापना।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। रुदौली सर्किल क्षेत्र के नवसिर्जित थाना बाबा बाजार,मवई,पटरंगा व कोतवाली रुदौली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान 22 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।नवसृजित बाबा बाजार थाने में आयोजित पहले समाधान दिवस में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने नेवरा में पुलिस चौकी स्थापित करने की घोषणा की।

मवई थाने में अभी तक तीन पुलिस चौकी क्रमशः बाबा बाजार,सैदपुर तथा कामाख्या धाम पुलिस चौकी थी।लेकिन बाबा बाजार थाना खुलने से सभी चौकी बाबा बाजार थाने में आ गयी।शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर सीओ रूदौली संदीप कुमार सिंह ने एसएसपी प्रशांत वर्मा को बताया कि कस्बा नेवरा के आस पास एक चौकी की आवश्यकता है इस पर एसएसपी ने सीओ से भूमि चिन्हित कर तत्काल पुलिस चौकी खोलने की औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिये।एसएसपी ने कहा शीघ्र ही चौकी के लिये बजट सेंक्शन कराने का प्रयास किया जायेगा।


बाबा बाजार में आयोजित प्रथम थाना समाधान दिवस में 4 मामले आये,राजस्व से संबंधित 3 मामलों के लिए टीम गठित की गयी।जबकि पुलिस से संबंधित 1 मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।एसएसपी ने कहा की समस्याओं का स्थलीय और गुणवत्तापूर्ण निदान शासन की प्राथमिकता में है इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बताया कि थाना स्तर पर मूलभूत सुविधाएं जल्द ही पूरी कर दी जाएंगे।इस अवसर पर एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर,एसडीएम स्वप्निल यादव,संदीप सिंह,थानाध्यक्ष बाबा बाजार मनोज कुमार सिंह,राजस्व निरीक्षक लेखपाल मौजूद रहे।


कोतवाल रूदौली शशिकांत यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर की अध्यक्षता में कोतवाली रुदौली में आयोजित थाना समाधान दिवस में 6 शिकायते आई जिनमें 1 शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया।बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर दी गई।थाना समाधान दिबस में एसडीएम स्वप्निल यादव,प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव,एसएसआई लल्लन सिंह,राजस्व निरीक्षक सुरेश पांडेय,श्याम जी तिवारी,लेखपाल कैलाश नाथ सिंह,कुलदीप सिंह,यशवंत प्रताप,राम वृक्ष मौर्य आदि मौजूद रहे।


थानाध्यक्ष पटरंगा शिव बालक ने बताया कि थाना पटरंगा में तहसीलदार प्रज्ञा सिंह अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कोई शिकायत नहीं आई।पुरानी शिकायतों का निस्तारण किया गया।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक राम दुलारे तिवारी,लेखपाल राम वृक्ष मौर्या,शैलेन्द्र कुमार दूबे,अमित तिवारी आदि मौजूद रहे।थानाध्यक्ष मवई नीरज सिंह ने बताया कि मवई थाने पर उपजिलाधिकारी न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 10 शिकायते आई।सभी शिकायतें राजस्व से संबंधित रही 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है।इस दौरान एसएसआई आरसी यादव,राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रहे।