भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों नें छात्रों, नवजवानों और युवाओं को निराश किया। समाजवादी पार्टी के फ्रंटल युवा संगठन नें जागरूकता अभियान के चलते छात्रों से भरवाए संकल्प पत्र और मांगे सुझाव। सपा का युवा संगठन जागरूकता अभियान-अरविंद यादव
अजय सिंह
लखनऊ। बरेली कॉलेज में समाजवादी युवा फ्रंटल द्वारा चलाए जा रहे हैं छात्र जागरूकता अभियान के तहत बरेली कॉलेज में छात्रों द्वारा संकल्प पत्र भारवाये गए और छात्रों से सुझाव मांगे गए कि यदि समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो समाजवादी पार्टी छात्रों के हित में छात्राओं के हित में क्या-क्या कार्य करें। जिससे उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश बन सके छात्र-छात्राओं ने अपने सुझाव भरकर सदस्यता अभियान के प्रभारी अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड द्वारा अखिलेश यादव को प्रेषित किए गए।बरेली प्रभारी बनकर आए अरविंद यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश और केंद्र में है तब से छात्रों को ठगने का काम किया है।
हमारी सरकार थी तब अखिलेश यादव ने साइकिल वितरण लैपटॉप वितरण जैसे तमाम योजनाओं को लाकर छात्रों को हित में काम करने का काम किया था लेकिन यह सरकार सिर्फ छात्रों को नौजवानों को ठगने का काम कर रही है यह लोग पढ़ लिखकर डिग्री हासिल कर रहे हैं पर इनकी नौकरी लगने का नाम नहीं ले रही है हमारी सरकार आएगी तो हम इन छात्रों को बेरोजगारी से दूर करके इनके उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे सभी छात्रों से अरविंद यादव निवेदन किया कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए सभी छात्र-छात्राएं नौजवान साथी समाजवादी पार्टी की मदद करें।
छात्रों ने कहा शिक्षको की भर्ती ईमानदारी से और छात्रवृत्ति मिले जिससे छात्र शिक्षा पूर्ण कर सकें कार्यक्रम में अशोक यादव राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड, अतुल शर्मा राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड , जिलाध्यक्ष युवजन सभा मोहित भारद्वाज, जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी भुवनेश यादव, जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड एज़ाज़ अहमद, जिलाध्यक्ष छात्र सभा अविनाश मिश्रा, अवनीश यादव, महानगर अध्यक्ष छात्र सभा विक्रांत पाल, मुकेश यादव, नितिन यादव, अजय पालआदि लोग मौजूद रहे। सपा का युवा संगठन जागरूकता अभियान-अरविंद यादव