

धमोरा चौराहा बना आस्था का केंद्र, प्रथम बड़े मंगल पर ऐतिहासिक भंडारे में उमड़ा जनसैलाब।
अयोध्या/रूदौली। ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर जाखौली के धमोरा चौराहा भक्ति, सेवा और सामुदायिक एकता का अद्भुत उदाहरण बना। मंगलवार को आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर देर शाम तक चले इस भव्य आयोजन में छोला-पूड़ी और बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया, जिसे ग्रहण करने के लिए दूर-दराज़ से भक्त पहुंचे।
भंडारे का आयोजन राम राज मौर्या के नेतृत्व में किया गया, जिनकी अगुवाई में दर्जनों स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य में योगदान दिया। इस पुण्य अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिक ग्राम प्रधान रामफेर चौरसिया के साथ-साथ सुरेश कुमार पांडे, कमल तिवारी, मुलायम सिंह, शिवकांत पांडे, राजेश यादव समेत समस्त ग्रामवासी एकजुट होकर सेवा कार्य में लगे रहे।
भक्तों की भारी भीड़ और अनुशासित व्यवस्था ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। भक्ति गीतों और जयकारों से गूंजते वातावरण में लोगों ने मंगलमय भविष्य की कामना की। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और सहयोग की मिसाल भी पेश की । प्रथम बड़े मंगल पर ऐतिहासिक भंडारे में उमड़ा जनसैलाब