एड्स जागरूकता: दौड़े हजारों छात्र-छात्राएं

51

एड्स के प्रति जागरूकता के लिए दौड़े हजारों छात्र-छात्राएं। उत्तर प्रदेश राज्य एडस नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में हुआ मैराथन। विजेताओं को मिला राष्ट्रीय मैराथन में जाने का अवसर।

लखनऊ। एचआईवी, एड्स संक्रमण और अन्य यौन जनित बीमारियों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को रेड रन मैराथन कराई गई। इस मैराथन में तकरीबन एक हजार छात्र-छात्राओं ने 10 किलोमीटर की दौड़ लगाई। दौड़ जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 2 से प्रारंभ होकर गेट नंबर 6 तक होती हुई पुनः गेट नंबर 2 पर सपन्न हुई। अंत में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (यूपीसैक्स) के अपर परियोजना निदेशक रवींद्र कुमार व लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अलोक कुमार रॉय ने सुबह छह बजे हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत कराई। इस दौड़ में बीते दिनों हुए यूथ फेस्ट कार्यक्रम में 13 क्लस्टर मुख्यालय से चयनित प्रथम तीन प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने भी इस दौड़ में प्रतिभाग किया। यूपीसैक्स के संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अमरेन्द्र कुमार, यूपीसैक्स के नरेन्द्र सिंह, पवन चंदेल, अनुज दीक्षित समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये छात्र हुए सम्मानित

मैराथन में क्लस्टर स्तर विजेताओं के बीच हुई दौड़ में पुरूष वर्ग में प्रथम विजेता सीतापुर के अभिषेक को 10 हजार रुपए नकद एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, द्वितीय विजेता मऊ के राहुल को सात हजार रुपए, मेडल व गिफ्ट हैंपर, तृतीय विजेता मऊ के गुलशन कुमार को पांच हजार रुपए एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर दिया गया।

महिला वर्ग में प्रथम विजेता मऊ की अंकिता यादव को 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, द्वितीय विजेता मुरादाबाद की आशी को सात हजार रुपए, मेडल व गिफ्ट हैंपर, तृतीय विजेता सीतापुर की खुशनूर को पांच हजार रुपए, मेडल व गिफ्ट हैंपर दिया गया।

ट्रांसजेंडर श्रेणी में प्रथम विजेता मेरठ हुसैन को 10 हजार रुपए, मेडल व गिफ्ट हैंपर, द्वितीय विजेता मेरठ शिराज को सात हजार रुपए, मेडल व गिफ्ट हैंपर, तृतीय विजेता झांसी की जोया को पांच हजार रुपए, मेडल व गिफ्ट हैंपर दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों में प्रथम विजेता सूरज वर्मा और माया यादव को 10 हजार रुपए, मेडल व गिफ्ट हैंपर, द्वितीय विजेता को सुभाश सिंह और नमिता कुमारी को सात हजार रुपए, मेडल व गिफ्ट हैंपर, तृतीय विजेता सूरज यादव और किरन कुमारी को पांच हजार रुपए, मेडल व गिफ्ट हैंपर दिया गया। इसके अलावा अन्य पांच प्रतिभागियों को सात्वंना पुरस्कार भी दिया गया।