अनिल कुमार मिश्रा
विधायक ने भूत भावन भोलेनाथ का दूध से अभिषेक कर कोरोना से जनमानस को मुक्ति दिलाने की अरदास की।
भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर के काशीपुर वार्ड में स्थित मां काली मंदिर पर सोमवार को सर्व कलयाण के लिये विधायक रामचंद्र यादव ने भूत भावन भोलेनाथ का दूध से अभिषेक कर कोरोना से जनमानस को मुक्ति दिलाने की अरदास की।पुरोहित आचार्य हरीश शास्त्री व पंडित शंकर नाथ पांडेय ने पूजा सम्पन्न कराया।जय शिव शंभू व ओम नम: शिवाय: का जप हुआ।इस मौके पर वीरेंद्र मिश्र,सुबोध मिश्र,सभासद प्रतिनिधि सुरेश धानुक,नामित सभासद दुर्गेश श्रीवास्तव,अनिल मिश्र,राजकिशोर सिंह,ओम प्रकाश मिश्र,पुजारी सत्य प्रकाश दुबे,शिव नरायन लोधी,विनय प्रकाश मिश्र,गिरजा शंकर मिश्र,हिमांशु गर्ग,राम देव यादव,रामेश्वर यादव,रमेश मिश्र आदि मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल रैली में प्रतिभाग करते हुए मंडल उपाध्यक्ष दीपक दुबे ने उमापुर गांव में बिजली की समस्या और उमापुर से मीरमऊ घाट संपर्क मार्ग के मरम्मत का मुद्दा सांसद लल्लू सिंह के समक्ष उठाया।सांसद को अवगत कराया गया कि उमापुर गांव में आए दिन बिजली की ट्रिपिंग हो जाती है क्योंकि यहां का जो ट्रांसफार्मर है वह 100 केवीए का है।जबकि यहां पर ट्रांसफार्मर 220 केवीए का होना चाहिए इसके अलावा उमापुर से मीरमऊ घाट सड़क की मरम्मत हो रही थी वह मरम्मत आधी अधूरी रह गई है तथा जो मरम्मत यहां हुई भी थी वहां भी डामर उखड़ने लगा है।सांसद ने दोनों मुद्दों पर तत्काल और प्रभावी कार्यवाही कराने का भरोसा दिया।