मॉ-बेटी की बेरहमी से हत्या, बेटी गंभीर

251

आज दिनांक 06.08.2020 को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, सुषमा सिंह द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की गम्भीर घटनाओं पर रोकथाम और पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से विभिन्न “सोशल मीडिया” एवं “दैनिक समाचार पत्रों‘‘ में प्रसारित/प्रकाशित जनपद आगरा में विभव नगर स्थित वैली व्यू अपार्टमेंट में ‘‘एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ0 दीप्ति अग्रवाल ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड की” एवं जनपद आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली इलाके में “मॉ-बेटी की बेरहमी से हत्या, एक बेटी गंभीर” विषयक घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुये जनपद आगरा के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आगरा को पत्र भेजते हुए कृत कार्यवाही की आख्या तलब की गयी। उपरोक्त के अतिरिक्त मा. उपाध्यक्ष, श्रीमती सुषमा सिंह ने अयोध्या में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 साल के बाद मर्यादा पुरूषोत्तम भवगवान श्रीराम के मन्दिर के भूमि पूजन पर अपनी शुभकामनाएं दी है। उपाध्यक्ष, सुषमा सिंह ने कहा की मुझे विश्वास है कि श्रीराम के नाम की तरह ही अयोध्या में बनने वाला ये भव्य राम मंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का द्योतक होगा तथा यहां निर्मित होने वाला राम मंदिर अनंतकाल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देगा। प्रत्येक भारतीय के लिये यह ऐतिहासिक समय है, वर्षों का इंतजार खत्म हो गया।