योगी सरकार पर गौकसी का आरोप

63
योगी सरकार पर गौकसी का आरोप
योगी सरकार पर गौकसी का आरोप

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिला के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी ही सरकार के चीफ सेक्रेटरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके अधीन अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं. राज्य में हर दिन हजारों गाय कट रही हैं. इसकी शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. चारों तरफ लूट मची है और इस सबके मुखिया मुख्य सचिव हैं. योगी सरकार पर गौकसी का आरोप

उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल द्वारा अपनी ही सरकार की पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) से खुद की जान का खतरा बताए जाने के बाद अब सत्तारूढ़ भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों पर निशाना साधते हुए अपनी हत्या की आशंका जतायी है. इस बीच मुख्य विपक्षी दल सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस संबंध में दावा किया कि किसी भाजपाई मंत्री के या किसी भाजपाई विधायक के ही कंधे पर बंदूक रखकर, कोई भाजपाई ही कहीं दूर से निशाना साध रहा है.

गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार पर अपनी हत्या की आशंका जताई है और आरोप लगाया है कि अधिकारी उनकी हत्या की साजिश रच सकते हैं.”मेरी हत्या की तैयारी हो चुकी है, 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं. भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी जान को बताया खतरा, प्रदेश में हर दिन 50 हजार गायों को काटे जाने का किया दावा.

रोजाना 50,000 गायें कट रही है- नंद किशोर

नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया, “हमारी सरकार में रोजाना 50,000 गायें कट रही है. ये अधिकारी गायों के लिए दिए जाने वाले फंड को हड़प रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. मुख्य सचिव इस सब के पीछे हैं. मेरी हत्या की योजना पहले ही बना ली गयी है, इसके लिए नौ एमएम कैलिबर की 25 पिस्तौलें खरीदी गई हैं.”

शास्त्री जी ने 25 पैसे के कारण दिया था इस्तीफा

गुर्जर ने कहा कि सीएम योगी तो अच्छे आदमी हैं. वो अपने जुबान के पक्के हैं लेकिन ऐसा लगता है कि नीचे के अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो गाजियाबाद नहीं छोड़ना चाहते हैं क्योंकि यहां उनकी कमाई ज्यादा होती है. गाजियाबाद में ज्यादा राजस्व मिलता है. इसके साथ ही बीजेपी ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने रेल मंत्री रहते एक कर्मचारी के 25 पैसे के हेराफेरी के कारण इस्तीफा दे दिया था.

”मेरे पास हथियार खरीदने के सबूत ”

उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उनको यह आरोप लगाते सुना जा सकता है. हालांकि वह यह भी कहते हैं कि मुख्य सचिव या पुलिस आयुक्त से उनका कोई निजी बैर नहीं है. ‘पीटीआई-’ से बात करते हुए विधायक ने कहा, “मेरे पास हथियार खरीदने के सबूत हैं और सही समय पर इसे सार्वजनिक करूंगा.”

हमारी चीफ सेक्रेटरी से कोई बैर नहीं लेकिन…

लोनी से दो बार के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पहले किसी की गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी लेकिन आज हम दुखी हैं. यहां रोजाना हजारों की संख्या में गौ वध किया जा रहा है. उन्होंने कहा क भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. पुलिस अधिकारी केवल राजनीति केवल राजनीति में लगे रहते हैं. इनका कोई भी काम फील्ड पर नहीं नजर आता है. बीजेपी नेता ने कहा कि चारों तरफ लूट मची है और कमिश्नर चिल्ला कर कहते हैं कि चीफ सेक्रेटरी साहब बैठे हैं.उन्होंने कहा कि इतनी ताकत हैं चीफ सेक्रेटरी के पास कि वो हमारी बात सुनकर मेरी हत्या भी करा सकते हैं. ये मेरी हत्या कराने की तैयारी भी करा चुके हैं. इसके लिए 9 एमएम की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि हमारी चीफ सेक्रेटरी से कोई बैर नहीं है. न हम कभी मिले हैं और न ही उनसे बात होती है. उन्होंने कहा कि हम कई विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे. उन्होंने आश्वासन दिया था कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को हटाया जाएगा. योगी सरकार पर गौकसी का आरोप