लखनऊ। विगत दिनों सुल्तानपुर सर्राफा लूट कांड के आरोपी मंगेश यादव की एनकाउंटर में मौत हो गई। सारी परिस्थितियां एनकाउंटर के फर्जी होने की तरफ इशारा कर रही हैं और पुलिस की जांच में कई कमियां सामने आ रही हैं। उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी कल दिनांक 9 सितम्बर, 2024 को स्वयं स्व० मंगेश यादव के परिजनों से मिलने उनके जौनपुर स्थित आवास पर पहुंचे इस दौरान परिजनों से बात करके यह पता चला कि पुलिस ने 2 सितम्बर की रात मंगेश यादव को उनके घर से उठाया था और घर वालों से कहा था कि वे सुबह तक वापस आ जायेंगे। मगर 2 दिन बाद मंगेश की एनकाउंटर में मौत हो गयी। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तथा पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मामले की न्यायिक जॉच माननीय उच्च न्यायालय के किसी सिटिंग जज से कराने हेतु प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी ने महामहिम राज्यपाल महोदया जी को पत्र लिखकर आग्रह किया है। UP में हो क्या रहा है..?
विगत दिनों लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बारिश के दौरान शहीद पथ किनारे स्थित एक इमारत (हरमिलाप टावर) भरभराकर जमींदोज हो गई। हादसे में एक कारोबारी समेत आठ की मौत हो गई। मलबे में दबे 20 से अधिक लोगों को निकालकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनका इलाज जारी है।उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय जी आज राजधानी स्थित लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। जहां श्री राय ने अस्पताल में इलाजरत घायलों तथा उनके परिजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी ली।तद्पश्चात अजय राय जी ने घायलों को कांग्रेस पार्टी की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा लोकबंधु अस्पताल में चिकित्सकों से मुलाकात कर घायलों के समुचित इलाज हेतु निवेदन किया। इस मौके पर अजय राय जी के साथ अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर शमीम खान, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉ0 शहजाद आलम, सदस्य एआईसीसी ललन कुमार, आलोक सिंह रैकवार, विनोद मिश्रा, सोमेश सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ओम दादा सुनील कुमार शर्मा जी की आज हृदय गति रुक जाने के कारण हुए आकस्मिक निधन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय जी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। स्व0 ओम दादा सुनील कुमार शर्मा जी के निधन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय, वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी सहित समस्त कांग्रेस परिवार ने शोक व्यक्त किया है। UP में हो क्या रहा है..?