Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या विधायक ने गरीब की मदद कर कराया आपरेशन

विधायक ने गरीब की मदद कर कराया आपरेशन

308
विधायक ने गरीब की मदद कर कराया आपरेशन
विधायक ने गरीब की मदद कर कराया आपरेशन

गरीब की आर्थिक मदद कर रामचंद्र यादव ने कराया सफल आपरेशन. विधायक ने गरीब की मदद कर कराया आपरेशन

पंकज यादव

अयोध्या/रूदौली- विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने कूढा सादात की नातिन (पुत्री की पुत्री ) का सफल ऑपरेशन लखनऊ में कराया. गरीब परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था. राम राज सम्पादक लोकतंत्र की पवन ने विधायक रुदौली रामचंद्र यादव को समुचित इलाज कराने एवं आर्थिक मदद का प्रस्ताव एवं निवेदन भाजपा विधायक के समक्ष रखा था. जिसे स्वीकार करते हुए लगभग 8 लाख रुपए आर्थिक सहायता देकर सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास, सबका प्रयास को चरितार्थ किया. प्रथम चरण में ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिल चुकी है. इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करने वालों में शबीहुल हसन रिजवी जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अयोध्या भाजपा,मोहम्मद सहीम,मोहम्मद शमीम, ,तारिक खान मंडल अध्यक्ष मवई अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा, सोहराब खा युवा भाजपा नेता अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष, अशोक कुमार वर्मा एवं प्रभात कुमार बूथ अध्यक्ष कूढा सादात भाजपा, राम दीन वर्मा मंडल अध्यक्ष शुजागंज, मनीष कसौधन भारत जसीराम रावत आदि शामिल है. समुचित इलाज हेतु आर्थिक मदद दिलाने के लिए विधानसभा क्षेत्र रुदौली अंतर्गत नरौली निवासी माता पिता सहित समस्त परिजनों एवं ग्राम वासियों ने रामचंद्र यादव के प्रति आभार व्यक्त किया. वही रुदौली विधानसभा के समाजसेवी सत्य प्रकाश यादव ने इस प्रकार के सहयोग व मदद के लिए रुदौली विधायक राम चंद्र यादव की भूरी भूरी प्रशंशा की और कहा कि यही कारण है की हर विधानसभा चुनाव मे विधायक जी का वोट प्रतिशत बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा. विधायक ने गरीब की मदद कर कराया आपरेशन