जिलाधिकारी ने हर घर नल योजना के प्रोजेक्टों की समीक्षा की The District Magistrate reviewed the projects of Har Ghar Nal Yojana

232

हर घर नल योजना के तहत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में हर घर नल योजना के तहत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों की समीक्षा की गयी। बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा बताया गया जिला पेयजल ग्रामीण क्षेत्रों की पाइप पेयजल योजना से आच्छादित करने हेतु ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के लिये मेसर्स पावर मेट प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा आंवटित राजस्व ग्राम के सापेक्ष 40 नग डीपीआर निर्मित किया गया है जिसमें 97 राजस्व ग्राम होते है। इसी तरह जे0एम0सी0 प्रा0लि0 द्वारा आवंटित राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 22 नग डीपीआर निर्मित किया गया है जिसमें 40 राजस्व ग्राम आच्छादित होते है। उक्त डीपीआर को स्वीकृत कर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ को प्रेषित किया जाना है।

जिलाधिकारी ने जेएमसी प्रोजेक्ट द्वारा किये जा रहे कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त तथा निर्देशित किया परियोजनाओं के शीघ्र निर्माण हेतु और अधिक मजदूर लगाये जाये ताकि समय से परियोजना पूरी हो सके। उनके द्वारा प्रस्तुत 22 नग डीपीआर मे से 21 डीपीआर स्वीकृत किया गया। जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं के लिये भूमि विवाद है उसके निस्तारण के लिये उपजिलाधिकारी पट्टी से सम्पर्क कर उसका निस्तारण सुनिश्चित करायें।

अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि हर ग्राम पंचायत में 13 लोगों जिनमें इलेक्ट्रिशीयन, पम्प आपरेटर आदि को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला पंचायत राज अधिकारी से सम्पर्क कर सूची प्राप्त कर लें तथा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सुरेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।