तो राहुल गांधी अब अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में प्रधानमंत्री मोदी का सामना कर सकेंगे।
एस.पी.मित्तल
चार अगस्त को जब सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि के केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई, तब पांच अगस्त को मैंने ब्लॉक संख्या 9939 में स्पष्ट लिखा था कि राहुल की संसद सदस्यता को जल्द बहाल कर दिया जाएगा। एनसीपी सांसद मोहम्मद फैजल की तरह राहुल गांधी का मामला दो माह तक नहीं लटकाया जाएगा। ऐसा ही हुआ और 7 अगस्त को सुबह दस बजे ही लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता की बहाली की अधिसूचना जारी कर दी। बहाली की अधिसूचना जारी हुई, जब कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेता बहाली की मांग को लेकर संसद में हंगामे की योजना बना रहे थे। सूचना मिलते ही बैठक में लड्डू बंटना शुरू हो गए। राहुल गांधी अब मोदी का कर सकेंगे सामना
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चार अगस्त को फैसला दिया। पांच व छह अगस्त को शनिवार व रविवार था, इसलिए सात अगस्त को लोकसभा सचिवालय की शुरुआत के साथ ही राहुल गांधी की बहाली की अधिसूचना जारी कर दी गई। सदस्यता बहाल होते ही अब राहुल गांधी लोकसभा में जा सकेंगे तथा सरकार के विरुद्ध रखे अविश्वास प्रस्ताव पर भी बहस में भाग ले सकेंगे। यानी संसद में राहुल गांधी पीएम मोदी का सामना करेंगे। अविश्वास प्रस्ताव की बहस में अंतिम संबोधन पीएम मोदी का ही होना है। लेकिन विपक्ष की ओर से राहुल गांधी मुख्य वक्ता होंगे। हालांकि इस अविश्वास प्रस्ताव से मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं है, लेकिन इस प्रस्ताव के बहाने विपक्ष मणिपुर जैसी घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला करेगा। विपक्ष संसद में जो रणनीति बनाएगा उसमें अब राहुल गांधी का सीधा दखल होगा।
सदस्यता बहाली के तुरंत बाद सात अगस्त को ही राहुल गांधी संसद भवन पहुंच गए। कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने राहुल का जोरदार स्वागत किया। सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के प्रकरण में दो वर्ष की सजा दिए जाने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल की सदस्यता निलंबित कर दी थी। इस निलंबन के बाद राहुल गांधी 136 दिन संसद से बाहर रहे। लेकिन अब राहुल गांधी ने संसद में प्रवेश कर लिया है। इस बहाली के साथ ही राहुल गांधी को सरकारी बंगला भी आवंटित हो जाएगा। निलंबन के बाद राहुल गांधी ने सरकारी बंगला खाली कर दिया था और अपनी माता पिता सोनिया गांधी के सरकारी निवास दस जनपथ पर चले गए थे। राहुल गांधी की बहाली पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि अब संसद में जनता की आवाज बुलंद होगी। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे सत्य की जीत बताया है। राहुल गांधी अब मोदी का कर सकेंगे सामना