लखनऊ पूर्वी का बदला गणित

102
लखनऊ पूर्वी का बदला गणित
लखनऊ पूर्वी का बदला गणित

बसपा के आलोक कुशवाहा ने बदला लखनऊ पूर्वी का गणित। बसपा प्रत्याशी के ताबड़तोड़ जनसंपर्क से माहौल ने जोर पकड़ा।

लखनऊ। आज दिनांक 12 मई मदर्स डे के अवसर पर मोहल्ले की माताओं का आर्शीवाद लेते हुए लखनऊ पूर्वी 173 से विधानसभा उपचुनाव के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आलोक कुशवाहा सुबह सुबह ही इंदिरानगर में सुबह 7 बजे से ही जनसंपर्क शुरु किया।लगातार इंदिरानगर के अलग अलग सेक्टरों (राजवीरनगर,पटेलनगर) में डोर टू डोर कैपियन करते हुए मार्केट में भी व्यापारी मजदूर के साथ संभ्रांत नागरिकों से हाथी निशान पर वोट करने की अपील किया।

आलोक कुशवाहा ने जनता की प्रमुख समस्या जैसे जल निकासी, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ, शिक्षा आदि मुद्दे पर वोट देने की अपील करते हुए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रामविलास उर्फ रवि, विनीत टंडन,बी एल अजनबी, गिरधारी गौतम,अनीता सेन, आर एल कुशवाहा,मीना यादव, आरिफ, मोनू गुप्ता, विद्या गौतम, कलावती विश्वकर्मा, पूनम गौतम,नंदराम वर्मा, सहित दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।