सीसामऊ से भी आई आवाज- ‘बाबा’ हम सब आपके साथ। योगी आदित्यनाथ ने सीसामऊ से भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी और गाजियाबाद से संजीव शर्मा के लिए निकाला रोड शो। दोनों रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, घरों की छतों से उतारी गई गोरक्षपीठाधीश्वर की आरती। सड़कों पर भगवा, जुबां पर योगी-योगी, मोबाइल में सीएम की झलक कैद करते रहे आमजन। मतदाताओं ने योगी को दिलाया विश्वास- बंटेगे नहीं, एक रहेंगे औऱ सेफ रहेंगे। छतों पर खड़ी बुजुर्ग महिला और युवाओं ने उतारी आरती तो सीएम ने भी हाथ जोड़कर किया अभिवादन। सीसामऊ में सीएम की अपील- दो बातें न जाना भूल- राम मंदिर और कमल का फूल। गाजियाबाद ने दिलाया विश्वास-फिर से कमल खिलाएंगे, भगवा ही लहरायेंगे। राम मंदिर और कमल का फूल न जाना भूल-योगी
कानपुर/गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सीसामऊ व गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने सुरेश अवस्थी और गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट दिया है। रोड शो में सीएम योगी की झलक पाने के लिए आमजन में बेताबी दिखी। इस दौरान जनसैलाब उमड़ा रहा। लोगों ने घरों की छतों व दुकानों से मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा की। सीसामऊ से मतदाताओं ने सीएम योगी को विश्वास दिलाया- ‘बाबा’ हम सब आपके साथ! वहीं गाजियाबाद के जनमानस ने भी योगी आदित्यनाथ को फिर से कमल खिलाने का वायदा किया। बोले कि हम बंटेगे नहीं, एक रहेंगे और सेफ रहेंगे।
घरों से योगी पर पुष्पवर्षा, सीएम ने भी हाथ जोड़कर किया अभिवादन
रोड शो के दौरान महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व युवा घरों से योगी आदित्यनाथ का अभिवादन करते रहे। लोगों ने सीएम पर पुष्पवर्षा कर अपनत्व बरसाया। पूरा रास्ता ‘योगी-योगी, बुलडोजर बाबा’ जैसे गगनभेदी नारों से गुंजायमान रहा। पूरे रास्ते भगवा गुब्बारा तो हाथों में कमल का झंडा फहराता रहा। सीसामऊ में सम्राट कुल्चा भंडार के बगल में छत पर खड़ी बुजुर्ग ने छत से सीएम की आरती उतारी तो योगी आदित्यनाथ ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। आमजन सीएम योगी की झलक अपने मोबाइल के कैमरों में कैद करते रहे। सीसामऊ में छत से लोग थाली बजाकर, आरती उतारकर योगी आदित्यनाथ के प्रति अभिवादन करते रहे। लोग मुख्यमंत्री की पेंटिंग भी बनाकर लाए थे।
दो बातें न जाना भूल- राम मंदिर और कमल का फूल
योगी ने सीसामऊ में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जो उत्साह आपने दिखाया है, उसके लिए अभिनंदन। सीएम ने 20 नवंबर को सीसामऊ से सुरेश अवस्थी को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि बंटना नहीं है, एक रहना है और सेफ रहना है। उन्होंने अपील की कि दो बातें न जाना भूल-राम मंदिर और कमल का फूल।
गाजियाबाद वालों पर छाया योगी का जादू
गाजियाबाद वालों पर भी सीएम योगी का जादू खूब चला। यहां मोबाइल का टॉर्च जलाकर समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। ‘योगी जी आए हैं, योगी ही आएंगे। संतों की नगरी को, बाबा ही चलाएंगे’। ‘योगी-मोदी जिंदाबाद’ आदि गीतों पर युवा थिरकते दिखे। आमजनमानस ने ‘एक ही नारा, एक ही नाम-जयश्रीराम, जयश्रीराम, योगी जी को जयश्रीराम’ आदि नारों से स्वागत किया। सीएम योगी के वाहन के दोनों तरफ उमड़ा जनमानस उनकी एक झलक पाने को आतुर दिखा। सीसामऊ रोड शो में यूपी के मंत्री सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल, बलदेव सिंह औलख, कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी, विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, गाजियाबाद में सांसद अतुल गर्ग, मंत्री सुनील शर्मा, नरेंद्र कश्यप, ब्रजेश सिंह, विधायक नंदकिशोर गुर्जर आदि शामिल रहे। राम मंदिर और कमल का फूल न जाना भूल-योगी