बिना बिल 6 लाख का गबन, बर्खास्‍त

81

बिना बिल लगाए किया 6 लाख का गबन,दो कर्मचारी बर्खास्‍त।

लखनऊ। आशियाना स्थित ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज के दो कर्मचारियों ने मिलकर संस्‍था के 6 लाख रूपयों का गबन कर लिया है। मामता प्रकाश में आने के बाद संस्‍था ने दोनों ही कर्मचारियों को बर्खास्‍त करने के साथ ही एफआईआर के लिए तहरीर दी है।

ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज के एचआर हेड राजकमल राय ने बताया कि फाइनेंस विभाग में कार्यरत गौरव शर्मा और रीजनल मैनेजर सत्‍यभान त्रिवेदी द्वारा मिलकर धोखाधड़ी करके विगत करीब 13 माह में करीब 6 लाख रूपये संस्‍था के खाते से निकाल लिए गए।

राजकमल राय के अनुसार जिलों में तैनात अधिकारियों द्वारा अपने यात्रा भत्‍तों व अन्‍य खर्च के बिल फाइनेंस विभाग में प्रस्‍तुत किए जाते हैं और उसके बाद सम्‍बंधित अधिकारी को फाइनेंस विभाग द्वारा भुगतान किया जाता है।

आंतरिक जांच में सामने आया है कि बिल वाउचर प्राप्‍त किए बिना ही गौरव शर्मा ने रीजनल मैनेजर सत्‍यभान त्रिवेदी को पिछले 13 माह में करीब 6 लाख रूपये का भुगतान किया है।

उक्‍त दोनों कर्मचारियों के बैंक स्‍टेटमेंट से यह भी सामने आया है कि बिना बिल प्रस्‍तुत किए ही जो भुगतान गौरव शर्मा द्वारा सत्‍यभान त्रिवेदी के बैंक एकाउंट में किया जा रहा था उनमें से कुछ पैसे सत्‍यभान द्वारा गौरव शर्मा के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। जिससे साफ होता है कि यह दोनों ही लोग आपस में मिलकर संस्‍था के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे और वित्‍तीय नुकसान पहुंचा रहे थे।
उन्‍होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद दोनों कर्मचारियों ने कुछ रूपये संस्‍था के खाते में वापस भेज दिए हैं। मामले की गम्‍भीरता को देखते हुए दोनों ही कर्मचारियों को सेवामुक्‍त कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस में तहरीर दे दी गई है।