डॉ.सत्येन्द्र पटेल प्रखर PHD मानद उपाधि से सम्मानित

113
डॉ.सत्येन्द्र पटेल प्रखर PHD मानद उपाधि से सम्मानित
डॉ.सत्येन्द्र पटेल प्रखर PHD मानद उपाधि से सम्मानित

धनंजय सिंह

जबलपुर। डॉक्टर सत्येन्द्र पटेल प्रखर जी को आपदा प्रबंधन में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने के लिए दिनांक 10 मई 2025 को महाकौशल विश्वविद्यालय ,जबलपुर (मध्य प्रदेश) में आयोजित छठवें अंतर्राष्ट्रीय समारोह में दि अमेरिकन यूनिवर्सिटी (USA) के द्वारा PHD मानद की डिग्री एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि डॉ ए के वर्मा, माननीय सदस्य लोक सेवा आयोग प्रयागराज,उत्तर प्रदेश एवं डॉ.प्रोतिमा मधुकृष्णन, कुलपति द अमेरिकन यूनिवर्सिटी(यू एस ए) विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल तिवारी कुलाधिपति महाकौशल विश्वविद्यालय ,जबलपुर ,डॉ.जे एस मिश्रा, निदेशक ICAR – DWR, प्रोफेसर आर सी मिश्रा, कुलपति प्रोफेसर डी आर सिंह ,बिहार कृषि विश्वविद्यालय, प्रो.एम डी आर गुप्ता जी सहित कुलपति ग्लोबल विश्वविद्यालय इटानगर अरुणाचल प्रदेश और गुरु तेगबहादुर महाविद्यालय, जबलपुर के सहायक कुल सचिवों की गरिमामई उपस्थिति रही। डॉ.सत्येन्द्र पटेल प्रखर PHD मानद उपाधि से सम्मानित

बताते चलें कि सत्येन्द्र पटेल प्रखर जी अब तक हिंदी साहित्य की विविध विधाओं पर 25 पुस्तकों की रचना कर राष्ट्रिय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं एवं राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण से प्रशिक्षित होकर विगत 13 वर्षों से अधिक सरकारी, कार्यक्रमों में आपदा के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अपनी महती भूमिका निभा चुके हैं साथ ही आप बृजरानी पटेल विद्यापीठ के प्रबंधक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र और प्रकाश सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी में सचिव के रूप में समाज सेवा करते हुए सरदार पटेल शोध संस्थान की स्थापना की जिसके अंतर्गत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जन सेवा से जुड़े महापुरुषों पर शोध कार्य कार्य करके उनकी, जीवनी, कृतित्व एवं व्यक्तित्व से आम जनमानस को जागृत एवं प्रेरित करने के अभियान को अपने गीतों के माध्यम से चलाते हुए अपना सतत् योगदान प्रदान कर रहे है, सत्येन्द्र पटेल प्रखर जी के जीवन, साहित्यिक संसार से जुड़ी विषय वस्तु पर लखनऊ विश्वविद्यालय के शोधार्थी अर्ष कुमार द्वारा सत्येन्द्र पटेल प्रखर जी पर लघु शोध कार्य किया जा रहा है। डॉ.सत्येन्द्र पटेल प्रखर PHD मानद उपाधि से सम्मानित