डा.लाल जी प्रसाद निर्मल बने एमएलसी

1219
डां.लाल जी प्रसाद निर्मल बने एमएलसी
डां.लाल जी प्रसाद निर्मल बने एमएलसी

विनोद यादव
लखनऊ। गवर्नर ने लगाई यूपी में 6 नए एमएलसी के नामों पर मुहर। डां. लाल जी प्रसाद निर्मल बनाए गये एमएलसी। उत्तर प्रदेश में राज्यपाल कोटे से छह विधान परिषद सदस्यों को नामित किया गया है जिसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नामित छह सदस्यों के नाम पर मुहर लगा दी है, जिसमें पूर्व राज्य मंत्री अनुसूचित जाति एंव वित्त विकास निगम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा. लाल जी प्रसाद निर्मल को विधान परिषद सदस्य बनाया गया । गौरतलब हो कि डां भीमराव अंबेडकर स्मारक एंव सांस्कृतिक केंद्र के भी अध्यक्ष हैं श्री निर्मल। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव चंद्रशेखर की ओर से अधिसूचना जारी की गई। जिसके मुताबिक राज्यपाल ने आठ रिक्त पदों पर कुल छह लोगों को एमएलसी के तौर पर मनोनीत किया गया है जिसमें तारिक मंसूर, साकेत मिश्रा , रजनीकांत माहेश्वरी, हंसराज विश्वकर्मा, रामसूरत राजभर के नाम शामिल हैं। डा.लाल जी प्रसाद निर्मल बने एमएलसी

डा. लाल जी प्रसाद निर्मल ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार विकास और सुशासन के पैमाने पर खरी उतर रहीं हैं और आने वाले समय में एक बडे़ बदलाव का संकेत भी देखने को मिलेगा।यूपी विधान परिषद की कुल 100 सीटों में से 10 सदस्यों को राज्यपाल के द्वारा मनोनीत किए जाते हैं, जिसमें से छह सदस्यों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंजूरी दी है। हालांकि, राज्यपाल कोटे के दो सीटें अभी भी रिक्त है.राज्यपाल कोटे से ऐसे सदस्यों को विधान परिषद के लिए मनोनीत किया जाता है, जो कला, साहित्य, समाजसेवा के क्षेत्र से आते हैं। सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान में रखते हुए सामाजिक समीकरण के साथ क्षेत्रीय समीकरण को भी साधने का प्रयास किया हैं।

READ M ORE-रंग लाई निक्षय दिवस की पहल

भाजपा में दलित चेहरे के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले लाल जी प्रसाद निर्मल अंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष होने के साथ ही राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की प्रबंध समिति के अध्यक्ष है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष पद का पदभार भी सौंपा हुआ था। लालजी प्रसाद निर्मल की कार्यकुशलता को देखते हुए अब उनके कार्य और अधिक निर्मल हुए हैं। उनके कार्य से प्रभावित होकर भाजपा ने अब उन्हें उच्च सदन भेजा है। लालजी प्रसाद निर्मल जीतने निर्मल है अब उन्हें अपनी निर्मलता को उत्तर प्रदेश के उच्च सदन में भी प्रस्तुत करना होगा। अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के उच्च सदन अर्थात विधान परिषद में अब भाजपा की भागीदारी 80% हो गई है। विधान परिषद में आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यों की संख्या 80 हो गई है। उत्तर प्रदेश के उच्च सदन में 100 सीट हैं। जिससे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ताकत में और इजाफा हो गया है। अब सरकार किसी भी प्रकार के निर्णय को विधान परिषद हो या विधानसभा बड़ी आसानी से पास कर सकती है।

डा.लाल जी प्रसाद निर्मल बने एमएलसी