धान खरीद की तैयारियाँ समय से पूर्ण करें-सतीश शर्मा

34
धान खरीद की तैयारियाँ समय से पूर्ण करें-सतीश शर्मा
धान खरीद की तैयारियाँ समय से पूर्ण करें-सतीश शर्मा

धान खरीद की तैयारियाँ समय से पूर्ण करा ली जायें। छूटे हुये पात्र लोगों के चिन्हीकरण का कार्य सुनिश्चित किया जाए और नियमानुसार पात्र लोगों को राशन कार्ड निर्गत किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। शेष लाभार्थियों की ई-के0वाई0सी0 सम्बन्धी कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय। धान खरीद की तैयारियाँ समय से पूर्ण करें-सतीश शर्मा

ब्यूरो निष्पक्ष दस्तक

प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने निर्देशित किया कि धान खरीद की तैयारियाँ समय से पूर्ण करा ली जायें तथा समस्त ब्लॉकों में क्रय केन्द्र संचालित किये जायें और किसानों को क्रय केन्द्र पर सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष लाभार्थियों की ई-के0वाई0सी0 सम्बन्धी कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय और मॉडल दुकानों के निर्माण का कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाये। यह निर्देश खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने आज बापू भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में की गयी विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

राज्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादन से छूटे हुये पात्र लोगों के चिन्हीकरण का कार्य सुनिश्चित किया जाए तथा नियमानुसार अपात्र/निष्क्रीय कार्डधारकों के राशन कार्ड के सम्बन्ध में अन्तिम निर्णय लेते हुये उनके स्थान पर पात्र गृहस्थी राशन कार्ड नियमानुसार निर्गत किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार जो यूनिटें राशन कार्डों में जोड़ने हेतु अवशेष हैं, उन्हें भी नियमानुसार जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि सिंगल स्टेज परिवहन के अन्तर्गत निर्धारित संख्या में छोटे व बड़े वाहन उपलब्ध करायें जायें और उचित दर विक्रेताओं को समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये। एन0एफ0एस0ए0 https://rb.gy/p1l6g4व अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किये जाने वाले फोर्टीफाइड राइस की गुणवत्ता नियमित रूप से चेक करायी जाये।

खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में भारत सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य कॉमन-रू-2300 प्रति कुं0 तथा ग्रेड-ए रू-2320 प्रति कुं0 निर्धारित किया गया है। आगामी धान खरीद हेतु तैयारियों की समय-सारिणी निर्गत कर दी गयी है। इस वर्ष मोटे अनाजों/श्री अन्न के अन्तर्गत बाजरा, मक्का, ज्वार की खरीद की जायेगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में बाजरा का समर्थन मूल्य रू-2625 प्रति कुं0, ज्वार रू-3371 प्रति कुं0 व मक्का रू-2225 प्रति कुं0 निर्धारित किया गया है। सिंगल स्टेज परिवहन के अन्तर्गत 842 ब्लॉकों के सापेक्ष 632 ब्लॉकों में नियुक्ति आदेश निर्गत कर दिये गये हैं, शेष प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करा ली जायेगी। आयुक्त ने बताया कि विभागीय किरायेदारी में चल रहे गोदामों को छोड़े जाने की कार्यवाही प्रक्रियान्तर्गत है। 1040 गोदामों के सापेक्ष 653 गोदाम अवमुक्त किये जा चुके हैं। शेष गोदामों को अवमुक्त करने की कार्यवाही तथा ब्लॉक गोदामों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटों की निस्तारण की कार्यवाही प्रक्रिया के अन्तर्गत है।

अपर आयुक्त (आपूर्ति) द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जिला पूर्ति कार्यालय/जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय, क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय/क्षेत्रीय विपणन कार्यालय, कार्यरत उचित दर विक्रेताओं, पेट्रोल/डीजल रिटेल आउटलेट, एल0पी0जी0 वितरकों, भारतीय खाद्य निगम के गोदामों, राइस मिलर्स आदि के यहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। प्रदेश में प्रचलित समस्त राशन कार्डों में दर्ज यूनिट की शत-प्रतिशत ई-के0वाई0सी0 कराए जाने का कार्य प्रगतिमान है तथा अब तक कुल 6.19 करोड़ यूनिट्स की ई-के0वाई0सी0 करायी जा चुकी है, जो कि कुल यूनिट की 41.40 प्रतिशत है। बैठक में कामता प्रसाद सिंह, अपर आयुक्त, कमलेन्द्र कुमार, वित्त नियंत्रक, राममूर्ति पाण्डेय, अपर आयुक्त (वि0), सत्यदेव, अपर आयुक्त, उपस्थित थे। धान खरीद की तैयारियाँ समय से पूर्ण करें-सतीश शर्मा