बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे अयोध्या निवासी विश्वनाथ पाल

413

लखनऊबहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश राज्य के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को हटाकर अति पिछड़ी जाति के अयोध्या निवासी विश्वनाथ पाल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।


बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी,अपने ट्वीट में बसपा प्रमुख ने कहा कि विश्वनाथ पाल बीएसपी के पुराने मिशनरी कर्मठ व वफादार कार्य करता है। मुझे पूरा भरोसा है कि वे विशेषकर अति-पिछड़ी जातियों को बीएसपी से जोड़कर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता अर्जित करेंगे।


मायावती ने कहा कि निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने भी बीएसपी यूपी स्टेट अध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी व वफादारी से कार्य किया है।पार्टी ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को बिहार प्रांत का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है।