ओपीडी के समय डॉक्टर सहित सभी स्टाफ नदारत

119
ओपीडी के समय डॉक्टर सहित सभी स्टाफ नदारत
ओपीडी के समय डॉक्टर सहित सभी स्टाफ नदारत
अनिल साहू
अनिल साहू

ओपीडी के समय डॉक्टर सहित सभी स्टाफ नदारत, वार्ड में लटका रहा ताला।

अयोध्या। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के लाख प्रयासों के बाद भी स्वास्थ्य सेवायें बद से बदतर होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण रुदौली तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऐहार में मंगलवार को देखने को मिला। जहां पर कहने को तो डॉक्टर सहित चार कर्मचारियों की तैनाती की गई है पर यहां पर किसी भी कर्मचारी के आने का कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं है। जब मन आया आए मन आया नहीं आए। कोई भी अधिकारी देखने व पूछने वाला नहीं है। कुल मिलाकर यह कह सकते है कि पूरी तरह से मनमानी रवैया अपनाए हुए है। इन्हें न शासन का डर है ना ही प्रशासन का। ऐसे में इसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

मंगलवार को मीडिया कर्मियों ने रुदौली तहसील क्षेत्र के ऐहार पीएचसी सेंटर का ओपीडी के समय दोपहर साढ़े ग्यारह बजे रियल्टी चेक किया गया जिसमें अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सेवाएं बंद मिली यहां तक वार्डों में ताला लगा था डॉक्टर सहित एक भी स्टॉप मौजूद नहीं थे। लगभग एक घंटे के बाद वार्डवाय मुकेश कुमार दिखाई दिए पूछे जाने पर बताया की चाय पीने के लिए मैं बाहर गया था। कुल मिलाकर स्वास्थ विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं जिस पर स्वास्थ्य विभाग अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है। वहीं इस संबंध में रुदौली सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर मदन बरनवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कारण बताओं नोटिस जारी की जाएगी। ओपीडी के समय डॉक्टर सहित सभी स्टाफ नदारत