अजमेर की अरबन बैंक के मामले में सहकारिता विभाग के अधिकारी अपने ही मंत्री को गुमराह कर रहे हैं।अग्रवाल समाज अजमेर का फाग महोत्सव 20 मार्च को।आखिर बैंक की संपत्तियों को बेचकर जमा कर्ताओं को भुगतान क्यों नहीं किया जाता?एडीए की आयुक्त रेणु जयपाल असम में चुनाव ऑब्जर्वर नियुक्त।
अजमेर। अरबन कॉ-ऑपरेटिव बैंक के जमाकर्ताओं को भुगतान नहीं मिलने के प्रकरण में 18 मार्च को विधानसभा में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अगली बार मंत्री जी पूरी तैयारी के साथ आएं और प्रश्नकर्ता भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल को भरोसा दिलाया कि इस सवाल को दोबारा से सूचीबद्ध करवाया जाएगा। श्रीमती भदेल जानना चाहती थी कि बैंक के जमा कर्ताओं को भुगतान कब होगा, और बैंक के बकायेदारों कौन कौन हैं। असल में सहकारिता विभाग के अधिकारी अपने मंत्री को भी गुमराह कर रहे हैं।
अजमेर में नियुक्त विभाग के अधिकारी रजिस्ट्रार के आदेशों की पालना भी नहीं कर रहे हैं। हालांकि बैंक अब दिवालिया घोषित हो चुकी है। लेकिन बैंक के पास अनेक संपत्तियां हैं। जिन्हें बेचकर जमाकर्ताओं को भुगतान दिया जा सकता है। इसके साथ ही अनेक बकायादार बैंक को बकाया राशि चुकाने को तैयार हैं। लेकिन सहकारिता विभाग के अधिकारी बैंक पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। बैंक में लेनदेन का कोई काम नहीं हो रहा, लेकिन फिर भी 7 कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जा रहा है।
जानकारों का मानना है कि यदि आपसी समझौता कर बकायादारों से भुगतान ले लिया जाए और बैंक की केसरगंज स्थित बिल्डिंग और वैशाली नगर स्थित भूखंड को बेच दिया जाए तो जमाकर्ताओं की राशि लौटाई जा सकती है। बैंक को करीब 6 हजार जमाकर्ताओं को 24 करोड़ रुपए का भुगतान करना है। भुगतान नहीं मिलने से जमाकर्ता दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। कई जमाकर्ताओं की तो मृत्यु भी हो गई है।
जयपाल चुनाव ऑब्जर्वर नियुक्त:
अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त रेणु जयपाल को असम में विधानसभा चुनाव के दौरान ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। जयपाल के साथ राजस्थान के आईएएस केके पाठक और पी रमेश को भी ऑब्जर्वर लगाया गया है। जयपाल इन दिनों असम में ही हैं। संभवत: 22 मार्च को वे प्राधिकरण में आएंगी। राजस्थान से अनेक आईएएस को पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में ऑब्जर्वर , पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
फाग महोत्सव 20 को:
अग्रवाल समाज अजमेर का फाग महोत्सव 20 मार्च को सायं चार बजे विजय लक्ष्मी पार्क में होगा। समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल और महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि फाग महोत्सव में समाज के वरिष्ठजनों और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिणाम हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर भजन गायक विमल गर्ग एंड पार्टी की ओर से फाग गीतों पर भजनों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414280962 पर शैलेन्द्र अग्रवाल तथा 9530254798 पर प्रवीण अग्रवाल से ली जा सकती है।