Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home राजनीति गांधी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब

गांधी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब

173
गांधी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब
गांधी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब

मुस्लिम बेल्ट तातो मुरैनी में मेनका गांधी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब। प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सईद खान के आवास पर हुई जनसभा। भारी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों का उमड़ा हुजूम। मुस्लिम समुदाय के लोगों का भारी समर्थन मिलता देख मेनका गांधी हुईं खुश। गांधी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब

राहुल पाण्डेय

लंभुआ सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी लगातार क्षेत्र में चुनावी दौरे एवं नुक्कड़ जनसभाएं कर रही हैं वहीं आज लंभुआ विधानसभा में अपने चुनावी दौरे पर रहे इस दौरान लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा नुक्कड़ जनसभा एवं जनसभा कर रहीं हैं।वहीं मुस्लिम बेल्ट तातो मुरैनी में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सईद खान के नेतृत्व में बड़ी जनसभा आयोजित की गई जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए इतनी बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों का जन समर्थन मिलता देख मेनका गांधी बहुत खुश नजर आईं। वही मेनका गांधी के इस जनसभा में इतनी बड़ी तादात में मुस्लिम समुदाय के लोगों का समर्थन देख विपक्षी पार्टियों का पसीना छूट रहा है वही इस जनसभा को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि मैं बिना किसी भेदभाव के जाति-पाती व धर्म से ऊपर उठकर काम किया है सबकी मदद की है मैं आप सब की मां हूं एक मां से जो हो सकता है वह सब मैं कर रही हूं।इस दौरान अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि आपने नवोदय विद्यालय,कृषि विज्ञान केंद्र,पॉलिटेक्निक कॉलेज और अग्निशमन केंद्र बनाने को बोला था मैने बना दिया। आपने कहा बिजली बिल समाधान केंद्र बना दो बना दिया, जो जो मांगा मैंने वह सब दिया आपने बोला था ना बनाने के लिए तो थाना दे दिया आपने बोला पोस्ट ऑफिस बनाने के लिए पोस्ट ऑफिस दे दिया। मैंने सुल्तानपुर में अपने पांच साल के कार्यकाल में एक लाख तीस हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया। चुनाव बाद एक लाख और आवास देने का काम करूंगीं।

सुल्तानपुर में जो एक निराशा का माहौल था मैंने उसे आशा में बदलने का काम किया। मेरे पास जो भी व्यक्ति आया मैं हर व्यक्ति की मदद की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले एक मुस्लिम समुदाय का लड़का मलेशिया में फंसा हुआ था जिसे मैं विदेश मंत्रालय से बात किया और आज वह लड़का इंडिया वापस आ गया है और वह मुझसे मिलने भी आज आया था ऐसे ही एक व्यक्ति का 10 साल से पेंशन फंसा हुआ था जो मिल नहीं रही थी मैंने फोन किया और उसे व्यक्ति की पेंशन एक दिन में आ गई ऐसे ही हजारों लोगों की मदद करती रहती हूं लोग कहते थे कि वह राष्ट्रीय नेता है वह क्षेत्र में नहीं आएंगे लेकिन मैं महीने में दो बार क्षेत्र में तीन-तीन दिन के लिए रही और लोगों की जन समस्याओं को सुनी और उनका निराकरण भी किया। गांधी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब