Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home समाज युवा रचनाकार प्रतियोगिता की प्रविष्टि 09 अक्टूबर तक भेजे-जिलाधिकारी

युवा रचनाकार प्रतियोगिता की प्रविष्टि 09 अक्टूबर तक भेजे-जिलाधिकारी

484

युवा रचनाकार कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता की प्रविष्टि 09 अक्टूबर तक भेजे।
प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान युवा रचनाकारों 18 से 30 वर्ष को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन करता है। युवा रचनाकार कहानीए कविता एवं निबन्ध की प्रविष्टियॉ दिनांक 09 अक्टूबर 2020 तक निदेशकए उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थानए राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवनए 6.महात्मा गांधी मार्गए हजरतगंज लखनऊ 226001 के पते पर भेज सकते है। युवा रचनाकारों को कहानीए कविताए निबन्ध की प्रविष्टियॉ तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द ;एक ओर टंकितद्ध तो। निबन्ध ष्कोरोना संकट और हमारा दायित्वष् विषय पर केन्द्रित होगा जो अधिकतम 2500 शब्द ;एक ओर टंकितद्ध होगा।

कहानी, कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केन्द्रित होनी चाहिये। कहानी, कविता, निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिये। अलग पृष्ठ पर कहानी, कविता एवं निबन्ध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नामए पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये प्रभारी प्रोत्साहन डा0 अमिता दूबे के दूरभाष संख्या 9455004793 पर सम्पर्क कर सकते है। प्रविष्टि के लिफाफे पर कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है। इस हेतु प्रथम पुरस्कार 7000 रूपयेए द्वितीय पुरस्कार 5000 रूपये, तृतीय पुरस्कार 4000 रूपये, सांत्वना पुरस्कार ;संख्या दो 2000 रूपये प्रदान किये जायेगें।