Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home राजनीति जू0ई0हेमंत राय की बर्खास्ती की ऊर्जा मँत्री से माँग

जू0ई0हेमंत राय की बर्खास्ती की ऊर्जा मँत्री से माँग

383

पाल तिराहा उपकेंद्र पर तैनात जू0ई0हेमंत राय की बर्खास्ती की ऊर्जा मँत्री से माँग ।

लखनऊ – उ.प्र.अपना व्यापार मँडल की अतिआवश्यक बैठक सँगठन के कार्यालय मारुति पुरम निकट लेखराज पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा एवँ सँचालन प्रदेश. प्रवक्ता अजय यादव ने किया। बैठक को सँम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि राजाजीपुरम पाल तिराहे उपकेंद्र पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है पाल तिराहा उपकेंद्र पर तैनात जू.ई.हेमंत राय द्वारा लगातार उपभोक्ताओं एवं व्यापारियों का उत्पीड़न जारी हैं विभागीय अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।

जू0ई0 हेमन्त राय द्वारा कई लम्बी दूरी के कनेक्शन जो मानक के विपरीत थे मोटी रकम लेकर जारी कर दिये गये।जबकि वास्तविक आवेदक है उनके कनेक्शन क्वेरी लगाकर निरस्त किये गयें है। और बताया गया कि यह एरिया अनइलेक्टिफाइड है जबकि आवेदकों के परिसर से पोल की दूरी मात्र 6-7 मीटर है तथा630केवी ट्रांसफार्मर भी एकदम पास मे है।बैठक को सँम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि जू.ई.हेमंत राय द्वारा मोटी रकम लेकर कई बहुमंजिला काम्पलेक्सो मे नियम विपरीत कनेक्शन जारी कर दिये गये और कई व्यापारीगण से स्टीमेट के नामपर अवैध वसूली का दबाव बनाया जा रहा है।

प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि नियमों की अनदेखी कर कई काम विभागीय नियम के विपरीत जू.ई.हेमंत राय द्वारा किए गए।सारे मामलो को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा गया है।बैठक में सर्वसम्मित से मा.ऊर्जा मँत्री उ.प्र.से पूरे मामले मे हस्तक्षेप कर जू0ई0हेमंत राय को बर्खास्त कर विभागीय जांच की माँग की।जिससे व्यापारियों व आमजन मे विभाग के प्रति विश्वास पैदा हो सके।इस बैठक मे सँस्थापक शिव बहादुर पटेल,अनिल वर्मा, अजय यादव, सँतोष सिंह, सँजीव गुप्ता, अजीत सिंह, हरिशंकर वर्मा, जतिन शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, आशीष पाण्डेय आदि प्रमुख व्यापारीगण मौजूद थे ।यह जानकारी उ0प्र0अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।