प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास की हत्या

192

लखनऊ, दिनदहाड़े हसनगंज थाना अंतर्गत कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 25000 के इनानिया जीतेंद्र सिंह जीतू उर्फ जितेंद्र को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है।

इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो लोगों को जिसमें आलोक वर्मा और सुधीर पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और घटना में इस्तेमाल चार पहिया गाड़ी व असलहा बरामद कर चुकी है।लगातार महिला आईपीएस अधिकारी डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी व एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में उत्तरी क्षेत्र में अपराधियों पर जबरदस्त शिकंजा कसा जा रहा है।

गोली लगने से घायल कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। तेजतर्रार इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में और डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने 25000 के इनामिया बदमाश जितेंद्र सिंह जीतू उर्फ जितेंद्र को मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी के पास मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है और पूरे मामले का खुलासा किया है।