
बेसिक शिक्षा राष्ट्र निर्माण की नींव, हर विद्यालय में शिक्षक-छात्र अनुपात होगा सुनिश्चित।ग्रामीण इलाकों के सभी बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, ड्रॉपआउट पर लगेगी लगाम।मुख्यमंत्री ने 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों और अतिरिक्त डॉरमेट्री का किया लोकार्पण।43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का किया शिलान्यास। योगी ने ड्रेस एवं स्टेशनरी किट के लिए प्रति छात्र-छात्रा ₹1,200 की धनराशि को अभिभावकों के बैंक खाते में किया हस्तांतरित।मुख्यमंत्री ने 7,409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, 5,258 विद्यालयों में आईसीटी लैब की शुरुआत की।शिक्षकों को 51,667 टैबलेट्स वितरण व 503 पीएम श्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी का किया शुभारंभ।योगी ने राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में स्थापित एडुकेशनल ब्रॉडकास्ट स्टूडियो का किया शुभारंभ।कक्षा 3 से 12 के छात्र-छात्राओं के स्मार्ट असेसमेंट हेतु निपुण प्लस एप की हुई शुरुआत।सीएम योगी ने समस्त परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैंप नवाचार का किया शुभारंभ।निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 05 शिक्षकों का किया गया सम्मान।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा सृजन पुस्तकें ‘सारथी’ एवं ‘अनुरूपण’ का सीएम योगी ने किया विमोचन।बीएड और एमएड के छात्रों को निपुण आकंलन के लिए भेजें, उन्हें नया अनुभव मिलेगा।योग दिवस के अवसर पर हर विद्यालय में तैयारी की जाए, अभी से प्रशिक्षण शुरू किया जाए।विद्यालयों मे समर कैंप में स्पोर्ट्स, संगीत समेत हर एक्टिविटी के बारे में जानकारी व प्रशिक्षण हो, जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास हो।हर विधानसभा स्तर पर होगा एक मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय, हर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ा जाएगा।3300 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, हर विधानसभा में बनेगा मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्याल। बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में यूपी रच रहा नया इतिहास-योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में 3300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की शिक्षा प्रणाली अब गुणवत्ता, नवाचार और समग्र विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। मुख्यमंत्री ने 139 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के भवनों और अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण, 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों और 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 1.5 करोड़ से अधिक छात्रों के अभिभावकों के खातों में 1200 रुपये प्रति छात्र की धनराशि डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित की गई, ताकि ड्रेस, जूते-मोजे, बैग और स्टेशनरी की व्यवस्था हो सके।

योगी ने बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों व परियोजनाओं का किया शुभारंभ
योगी ने 7,409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, 5,258 विद्यालयों में आईसीटी लैब, शिक्षकों को 51,667 टैबलेट्स वितरण, 503 पीएम श्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी, राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में स्थापित एडुकेशनल ब्रॉडकास्ट स्टूडियो, कक्षा 3 से 12 के छात्र-छात्राओं के स्मार्ट असेसमेंट हेतु निपुण प्लस एप, समस्त परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैंप नवाचार का शुभारंभ किया। साथ ही सीएम योगी ने निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 05 शिक्षकों का सम्मान, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा सृजन पुस्तकें ‘सारथी’ एवं ‘अनुरूपण’ का विमोचन किया।
“2017 से पहले अव्यवस्था, अब कायाकल्प”
सीएम योगी ने कहा, “2017 से पहले स्कूलों की हालत बदहाल थी—भवन जर्जर, गंदगी का आलम और छात्रों की संख्या कम। लेकिन आज ऑपरेशन कायाकल्प से विद्यालयों की तस्वीर बदल चुकी है।” उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, खेल मैदान, पेयजल और स्वच्छ शौचालय जैसी सुविधाओं से छात्र संख्या 800 से 1200 तक पहुंच गई है।
शिक्षक-छात्र अनुपात और निपुण भारत मिशन पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक तैनात किए जाएंगे और शिक्षक-छात्र अनुपात को हर हाल में संतुलित रखा जाएगा। उन्होंने बीएड और एमएड के विद्यार्थियों को विद्यालयों से जोड़ने और निपुण आकलन कार्यक्रम में भागीदारी का सुझाव दिया, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव मिल सके।
हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा ‘मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय’
सीएम योगी ने घोषणा की कि हर विधानसभा क्षेत्र में 25-30 करोड़ की लागत से एक ‘मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय‘ स्थापित किया जाएगा, जो प्री-प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक की शिक्षा देगा। विद्यालयों में साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, मल्टीपर्पज हॉल, और स्टेडियम की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
समर कैंप और योग दिवस की तैयारियों के निर्देश
सीएम योगी ने समर कैंप को बच्चों के समग्र विकास का माध्यम बताते हुए उसमें खेल, योग, संगीत, नृत्य और नाटक जैसी गतिविधियों को शामिल करने के निर्देश दिए। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए भी सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण शुरू करने को कहा।

‘स्कूल चलो अभियान’ में ढोल-नगाड़े से स्वागत की सलाह
मुख्यमंत्री ने ‘स्कूल चलो अभियान’ को और प्रभावी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक और प्रधानाचार्य घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल से जोड़ें। नए नामांकित छात्रों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत हो और विद्यालय स्वच्छता अभियान का केंद्र बनें।
मुख्यमंत्री ने कहा – शिक्षक बनें राष्ट्र निर्माता
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा, “शिक्षक देश के भविष्य को गढ़ते हैं। आपका सम्मान उन बच्चों में है, जिनका भविष्य आप संवार रहे हैं।”
बॉक्स आइटम: सीएम योगी ने किए ये महत्वपूर्ण शुभारंभ
- 7,409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास
- 5,258 विद्यालयों में आईसीटी लैब
- शिक्षकों को 51,667 टैबलेट का वितरण
- 503 पीएम श्री स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी
- ‘निपुण प्लस’ ऐप का शुभारंभ
- राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान में ब्रॉडकास्ट स्टूडियो
- समर कैंप नवाचार की शुरुआत
- शिक्षकों का सम्मान एवं नई पुस्तकें ‘सारथी’ व ‘अनुरूपण’ का विमोचन
मुख्य अतिथियों में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत कई अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में यूपी रच रहा नया इतिहास-योगी