मेजर ध्यानचंद जी जन्मदिन पर संपन्न हुआ खेल कार्यक्रम

208

मेजर ध्यानचंद जी जन्मदिन (खेल दिवस)पर संपन्न हुआ खेल कार्यक्रम।

सुनील कुमार पाण्डेय

नेहरू युवा केंद्र महाराजगंज के तत्वाधान में विकास खंड फरेंदा के स्वामी विवेका नंद युवा मंडल मथुरानगर के अध्यक्ष हृदेश कुमार यादव द्वारा 29अगस्त 2022 को खेल दिवस के अवसर विभिन्न खेलों का आयोजन जंगल जोगियाबारी के ग्राउंड में संपन्न हुआ जिसमे कई युवा मंडल के सदस्य,अध्यक्ष,सचिव उपस्थित होकर संपन्न कराया गया।


कबड्डी में विजेता जंगल जोगियाबारी तथा उपविजेता बड़हरा देवी चरन के खिलाड़ी , बालीबाल में पिपराबारी को विजेता तथा उपविजेता गोपालपुर शाह को घोषित किया गया।दौड़ प्रतियोगिता में 200 मीटर में हिमांशु यादव को प्रथम,विशाल द्वितीय तथा प्रदीप भारतीय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 1600मीटर अमित कुमार चौरसिया,बृजेश यादव द्वितीय तथा विशाल चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।