
सपा ने निषाद समाज को दिया मान-सम्मान, पहचान व अधिकार। सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना व समानुपातिक हिस्सेदारी संवैधानिक मुद्दा। सपा ने निषाद समाज को दिया पहचान :लौटनराम
लखनऊ/अयोध्या। जातिगत जनगणना व मंडल कमीशन विरोधी भाजपा पहलगांव आतंकी हमले से बैकफुट पर आने के बाद डेमेज कंट्रोल के लिए जातिगत आधार पर जनगणना कराने की घोषणा किया है।यह इंडिया गठबन्धन व समाजवादी पार्टी के पीडीए की ताकत की जीत है।समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने अयोध्या व गोशाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के रसूलाबाद,ऐमी,आलापुर,घूरीटीकर,वीरमपुर,फतेहपुर,गौरा,बनकटा,मानपुर,राजापुर,देवापट्टी तारडीह,चकिया गयासपुर, रामदासपुर गांव में पीडीए परिवार व निषाद समाज के बीच जनसंपर्क कर बच्चों को शिक्षा-दीक्षा दिलाकर योग्य बनाने व पिछङों,दलितों का संवैधानिक अधिकार बचाने के लिए भाजपा को हटाने हेतु सपा के पीडीए को मजबूत करने क आह्वान किया।उन्होंने कहा मंडल कमीशन व पिछड़ावर्ग विरोधी भाजपा कभी पिछङों,दलितों व वंचितों की हितैषी नहीं हो सकती।उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास का मूल आधार है।
उन्होंने यादव व जाटव भाइयों की नकल कर अपनी अकल खोलने की अपील किया।उन्होंने कहा कि जो पीडीए के मान-सम्मान, अधिकार, प्रतिनिधित्व का विरोधी है,उसको मान-सम्मान, दान व मतदान नहीं। समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने निषाद समाज की जातियों को मान-सम्मान, पहचान व अधिकार दिया जिसे एक एक कर भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया।
जब नेताजी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो 1994 में 11 वर्षों से ग्वालियर कारागार में जिल्लत और अपमान की जिन्दगी जीने को मजबूर फूलन देवी को रिहा कराकर सम्मान की जिन्दगी जीने का अवसर दिये,फर्श से उठाकर अर्श पर पहुंचाये, मिर्जापुर-भदोही से चुनाव लङाकर देश की सबसे बङी पंचायत (लोकसभा) में पहुंचाकर निषाद समाज का सम्मान बढ़ाये,उसी फूलन देवी की हत्या भाजपा के ठाकुरों ने कर दिया।
निषाद समुदाय के आर्थिक उन्नयन के लिए नेताजी ने तालाबों,झीलों,जलाशयों, मीनारों,पोखरों का 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा व 3 वर्षीय बालू-मोरम खनन पट्टा का स्थानीय निषाद मछुआरा जातियों व उनकी मत्स्यजीवी सहकारी समितियों को देने के लिए 1994 में शासनादेश जारी किये और मछुआ दुर्घटना बीमा योजना शुरू किये। 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने निषाद कश्यप समाज को पहचान देने के लिये 5 अप्रैल को निषादराज जयंती का सार्वजनिक अवकाश घोषित किए थे,जिसे भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया।
अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के रसूलाबाद एवं गोशाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के गौरा में आयोजित जन चौपाल में अपनी बात रखते हुए लौटनराम निषाद ने पीडीए को मजबूत कर 2024 में सपा सरका बनाने.की अपील की।जन चौपाल में मुख्य रूप से प्रो.बालकराम विश्वकर्मा,रामहरख निषाद, दिनेश कुमार प्रजापति, रामप्रकाश निषाद, देशराज निषाद, रामदुलारे निषाद, जशपाल निषाद, अरूण निषाद, राजू निषाद,राम अनुज निषाद,आनंद गुप्ता प्रधान, दिनेश निषाद,नवीन कुमार निषाद, वीरबहादुर यादव, दयानंद निषाद, रामतेज निगम,विपिन कुमार निषाद, सत्यनाथ यादव,विजयवहादुर वर्मा,जगन्नाथ पाल आदि सहित सैकङों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सपा ने निषाद समाज को दिया पहचान :लौटनराम