
प्रयागराज। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कावंड यात्रा के मार्गों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा दशास्वमेध घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने गोताखोरों को पहचान हेतु एक निर्धारित यूनिफार्म में रहने को कहा। उन्होंने शास्त्री ब्रिज के नीचे सिढ़ीयों एवं मार्ग पर साफ-सफाई, साइनेज तथा पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए मनकामेश्वर मंदिर के आस पास भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।