लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी बने प्रधानमंत्री

103
लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी बने प्रधानमंत्री
लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी बने प्रधानमंत्री

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता होंगे. नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी.कुल मिलाकर 27 OBC, 10 SC, 5 ST और 5 अल्पसंख्यक समुदाय के सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही है. BJP के सहयोगी दलों के कुल 11 मंत्री शपथ ले रहे हैं. लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी बने प्रधानमंत्री

भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में 240 सीटें मिलीं जो बहुमत के आंकड़े से 32 कम हैं. हालांकि, एनडीए को 293 सीटों पर जीत मिली है. भाजपा को 2019 के चुनावों में 303 सीट पर जीत हासिल हुई थी.लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आए थे, इस बार नतीजों के 5 दिन बाद नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले 2019 में उन्होंने 30 मई को शपथ ली थी, तब नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे. वहीं, 2014 में नरेंद्र मोदी ने 26 मई को शपथ ली थी. तब नतीजों के 10 दिन बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया था.

नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रोग्राम में नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए ने बहुमत हासिल किया है.73 साल के नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएण पद की शपथ लेने वाले वाले दूसरे नेता हैं. नेहरू ने साल 1952, 1957 और 1962 के संसदीय चुनावों में जीत हासिल की थी.नरेंद्र मोदी के साथ-साथ 71 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, जेडीएम नेता कुमारास्वामी, हम नेता जीनराम मांझी, जैसे सीनियर नेता शामिल हैं.

—– इन मंत्रियों ने ली शपथ —–

  • राजनाथ सिंह- पिछली कैबिनेट में रक्षा मंत्री थे. BJP अध्यक्ष रह चुके हैं.
  • अमित शाह- पिछली कैबिनेट में गृहमंत्री थे. BJP अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
  • JP नड्डा- फिलहाल BJP अध्यक्ष. पहले भी रह चुके हैं मोदी सरकार का हिस्सा.
  • शिवराज सिंह चौहान- करीब 16 साल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. पहली बार मोदी सरकार में हो रहे हैं शामिल.
  • मनोहर लाल खट्टर- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री.
  • निर्मला सीतारमण- पिछली सरकार में वित्त मंत्री थीं.
  • HD कुमारस्वामी (JDS)- कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
  • पीयूष गोयल- पिछली सरकार में अलग-अलग पोर्टफोलियो रहे.
  • धर्मेंद्र प्रधान- पिछली सरकार में पेट्रोलियम मंत्री थे.
  • एस जयशंकर- पिछली सरकार में विदेश मंत्री थे.
  • जीतन राम मांझी (HAM)- बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
  • राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) (JDU)
  • सर्बानंद सोनोवाल- असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पिछली सरकार में भी मंत्री बनाए गए थे.
  • वीरेंद्र कुमार खटीक- मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ से चुनाव जीते.
  • राममोहन नायडू (TDP)- इस सरकार के सबसे युवा मंत्री.
  • प्रल्हाद जोशी- पिछली बार भी मंत्री थे.
  • जुएल उरांव
  • गिरिराज सिंह- पिछली सरकार में भी मंत्री थे. इस बार चुनाव हारे. फिर भी मंत्री रहे.
  • अश्विनी वैष्णव- पिछली सरकार में मंत्री रहे.
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया- मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता. पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री भी थे.
  • भूपेंद्र यादव
  • गजेंद्र सिंह शेखावत- पिछली सरकार में भी मंत्री थे.

मोदी के शपथ ग्रहण प्रोग्राम पड़ोसी देश श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के प्रेसिडेंट मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के वाइस प्रेसिंडेट अहमद अफीफ, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, मॉरीशस के पीएण प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और नेपाल के पीएम पुष्प कमल दाहाल शामिल हुए. शपथ ग्रहण प्रोग्राम में अलग-अलग क्षेत्रों की कई मशहूर हस्तियां ने भी शिरकत की. इसमें मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी, मुकेश अंबानी समेत जैसे कई उद्योगपति शामिल हुए. इसके अलावा बॉलीवुड अदाकार शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रजनीकांत समेत कई अभिनेताओं ने हिस्सा लिया. लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी बने प्रधानमंत्री