100 वर्ष बाद अपने धाम लौट रही देवी माँ

230

अयोध्या। मां अन्नपूर्णा जी की पुर्नस्थापना में अयोध्या भ्रमण किया गया तथा विभिन्न मंदिरों का दर्शन कराया गया तथा रामजन्मभूमि मंदिर से प्रातः प्रदेश के पर्यटन संस्कृति मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी द्वारा अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों के साथ रामलला का दर्शन पूजन एवं इसी मंदिर परिसर से आरती के बाद क्रासिंग नम्बर-03 से निकालते हुये नगर होते हुये सुल्तानपुर के लिए रवाना किया गया। इस मूर्ति की स्थापना दिनांक 15 नवम्बर 2021 को काशी विश्वनाथ धाम परिसर में स्थापित की जायेगी।

100 वर्ष बाद अपने धाम लौट रही देवी माँ अन्नपूर्णा। माता अन्नपूर्णा देवी के पुनर्स्थापना यात्रा अंतर्गत इस ऐतिहासिक एवं गौरवशाली क्षण पर अयोध्या नगरी में माँ अन्नपूर्णा की भव्य, दिव्य एवं अलौकिक यात्रा का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया. मां की अनुकम्पा सदैव हम सभी पर बनी रहे।

आज श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बाबा गोरखनाथ, रामचन्द्र यादव, शोभा सिंह चैहान के प्रतिनिधि डा0 अमित सिंह, मा0 सांसद के प्रतिनिधि के अतिरिक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक (आर0जे0बी0)पंकज पांडेय, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, निरीक्षक/आर0एम0ओ0 अर्जुन देव सिंह, मुख्य अर्चक सत्येन्द्र नाथ अन्य पुजारीगण शोभायात्रा में शामिल श्रद्वालुगण आदि उपस्थित रहे। यह शोभायात्रा सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ होते हुये आज वाराणसी में पहुंच जायेगी।

100 वर्ष बाद अपने धाम लौट रही देवी माँ अन्नपूर्णा।माता अन्नपूर्णा देवी के पुनर्स्थापना यात्रा के क्रम में गंगा बैराज उन्नाव पहुंची देवी माँ अन्नपूर्णा यात्रा का हजारों श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत व अभिनंदन किया एवं माँ अन्नपूर्णा देवी के गगनभेदी जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर विधायक बम्बा लाल दिवाकर, विधायक पंकज गुप्ता एवं हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।