वृक्षा-रोपण जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों के विरुद्ध हमारी आहूति- शिवराज सिंह चौहान

237

ध्य प्रदेश । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क में नीम का पौधा लगाया। इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के परिपालन में प्रतिदिन पौधा रोपण करते हैं। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि‍ के रूप में जाना जाता है। नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान होते हैं। पर्यावरण की दृष्टि से भी नीम बहुत उपयोगी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने वृक्षा-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा की वृक्षा-रोपण की गतिविधियों में समाज की भागीदारी बढ़ी है। विभिन्न जिलों से प्रतिदिन संस्थाओं और व्यक्तिगत स्तर पर किए गए वृक्षा-रोपण की जानकारी प्राप्त हो रही है। व्यक्तियों द्वारा स्वयं की पहल से किए जा रहे वृक्षा-रोपण से जलवायु परिवर्तन के संकट का सामना करने में मदद मिलेगी। व्यक्तिगत स्तर पर किया गया वृक्षा-रोपण जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों के विरुद्ध हमारी आहूति के समान है।