मरद के दरद ने ठण्ड में बढ़ाई गर्मी

126
मरद के दरद ने ठण्ड में बढ़ाई गर्मी
मरद के दरद ने ठण्ड में बढ़ाई गर्मी

सुपर स्टार राकेश मिश्रा का नया भोजपुरी गाना “मरद के दरद” ने रिलीज से साथ ठण्ड में बधाई गर्मी. मरद के दरद ने ठण्ड में बढ़ाई गर्मी

जनवरी की ठण्ड के बीच सुपर स्टार राकेश मिश्रा का भोजपुरी गाना “मरद के दरद” ने भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच गर्मी बढ़ा दी है. इस वजह से जब यह गाना रिलीज हुआ, तो तेजी से वायरल होने लगा. इस सेंशेसनल गाने को राकेश मिश्रा ने एक बार फिर से अपनी सुरीली आवाज से सुरों की तान छेड़ दी है. गाना भोजपुरी के दर्शकों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहे हैं. इस गाने में राकेश मिश्रा के साथ महिमा सिंह की अतरंगी केमेस्ट्री उनके फैन्स को खूब भा रहे हैं. राकेश मिश्रा का यह गाना गिरिजा म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

भोजपुरी गाना “मरद के दरद” को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि यह एक रोमांटिक गाना है, जो बेहद आकर्षक है. यह भोजपुरी संगीत प्रेमियों को खूब पसंद आएगी. हालाँकि हमने ऐसा कुछ सोचा नहीं था, लेकिन जब गाना बनकर तैयार हुआ, तो हमें लग रहा है कि यह गाना ख़ास है. मैं भोजपुरी के दर्शकों से अपील करूँगा कि आप सभी इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. इस गाने को बड़ा बनायें. उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से हमें आपके लिए और अच्छे गाने बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. आने वाले दिनों में और नये गाने लेकर आ रहे हैं.

गिरिराज संगीत प्रस्तुत गाना “मरद के दरद” के निर्माता निर्माता मुकेश गिरी हैं. गाने के संगीतकार विशाल सिंह हैं. गीतकार आज़ाद सिंह हैं. मिक्स मास्टर विशाल सिंह हैं. कार्यकारी निर्माता धर्मेंद्र उपाध्याय (मोनू दादा) हैं. निर्देशक और कोरियोग्राफर एमके गुप्ता (जॉय) है. छायाकार इमरान के.डी.आई इंदर यादव है. संपादक प्रदीप यादव है. डिजाइनर सुंदर राज है. मरद के दरद ने ठण्ड में बढ़ाई गर्मी