क्या विश्व में भारत की छवि बदल रही….?

186

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के कर-कमलों से जनपद जौनपुर में 1,538 करोड़ रु0 की लागत तथा 86 किलोमीटर लम्बाई के 03 राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास तथा 348 अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास सम्पन्न । 1,123 करोड़ रु0 लागत के 03 राष्ट्रीय राजमार्गों की आधारशिला रखी गई । ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति के ऐप का उदघाटन ।प्रधानमंत्री के लिए भारत की 135 करोड़ की आबादी परिवार के समान, सभी को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रहीं, जिससे विश्व में भारत की छवि बदल रही। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने पिछले 07 वर्ष के दौरान 03 लाख करोड़ रु0 के प्रोजेक्ट उ0प्र0 को प्रदान किए, जिन पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा । प्रधानमंत्री जी ने देश व प्रदेशवासियों की आस्था का सम्मान करते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया, श्रमिकों का सम्मान किया । राम-जानकी मार्ग का विकास तथा रामवनगमन मार्ग पर कार्य किया जा रहा । जौनपुर को अन्य जनपदों से जोड़ने का कार्य, हल्दिया से वाराणसी जलीय मार्ग पूरा किया गया । जनपद जौनपुर के किसानों ने कोरोना कालखण्ड के दौरान बाहर के देशों में सब्जी का निर्यात किया । प्रदेश सरकार द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से नौजवानों को उनका हक देने का कार्य किया जा रहा । प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के दौरान देश में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं, जो नजीर । कोविड महामारी के समय सर्वाधिक प्रवासी जनपद जौनपुर में आए, प्रत्येक के जीवन को बचाने के साथ ही, उन्हें रोजगार देने का कार्य भी किया गया ।नए भारत के नए उ0प्र0 में सभी का विकास करते हुए भ्रष्टाचार का उन्मूलन किया जा रहा ।



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कर-कमलों से जनपद जौनपुर में 1,538 करोड़ रुपए की लागत तथा 86 किलोमीटर लम्बाई के 03 राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास तथा 348 अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास सम्पन्न हुआ। जिन 03 राष्ट्रीय राजमार्गों की आधारशिला रखी गई है, उनकी लागत 1,123 करोड़ रुपए है। इस अवसर पर 10 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इनमें किसान, विद्यार्थी और आवास योजना सहित विभिन्न लाभार्थी सम्मलित थे। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति के ऐप का उदघाटन भी किया गया

इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए भारत की 135 करोड़ की आबादी परिवार के समान है। सभी को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं, जिससे विश्व में भारत की छवि बदल रही है। उन्होंने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आजादी के बाद सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा क्रान्तिकारी कार्य किए गए हैं। श्री गडकरी ने पिछले 07 वर्ष के दौरान 03 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश को प्रदान किए हैं, जिन पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के मार्गदर्शन में सड़क, परिवहन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। राम-जानकी मार्ग का विकास तथा रामवनगमन मार्ग पर कार्य किया जा रहा है। जौनपुर को अन्य जनपदों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। हल्दिया से वाराणसी जलीय मार्ग पूरा किया गया है। कृषि उत्पादन को बढ़ाने और कृषकों को विश्व से जोड़ने का कार्य किया गया है। जनपद जौनपुर के किसानों ने कोरोना कालखण्ड के दौरान बाहर के देशों में सब्जी का निर्यात किया। जौनपुर की इमरती ने विश्व में पहचान बनायी है।

प्रदेश सरकार ने जनसमस्याओं के समाधान का संकल्प लिया है। 05 वर्ष में युवाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं। प्रदेश सरकार द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से नौजवानों को उनका हक देने का कार्य किया जा रहा है। गांवों का त्वरित गति से विकास किया जा रहा है। निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन पेंशन की धनराशि में भी बढ़ोत्तरी की गई। जनपद में मेडिकल कॉलेज में एम0बी0बी0एस0 के छात्रों की इस सत्र में पढ़ाई प्रारम्भ होने वाली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना महामारी के दौरान देश में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं, जो नजीर हैं। समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की र्गइं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के समय सर्वाधिक प्रवासी जनपद जौनपुर में आए। प्रत्येक के जीवन को बचाने के साथ ही, उन्हें रोजगार देने का कार्य भी किया गया। जनता को राशन कार्ड, खाद्यान्न एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर कामगारों को कार्य उपलब्ध कराया गया।

देश व प्रदेशवासियों की आस्था का सम्मान करते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। साथ ही, उन्होंने श्रमिकों का भी सम्मान किया। देश एवं प्रदेश में श्रमिक, युवा, किसान, सभी का सम्मान हो रहा है। हर तबके को सम्मान देते हुए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम इसका उदाहरण है, जहां पर भगवान शिव की पूजा के साथ ही, राष्ट्र की सेवा करने वाले श्रमिक का भी सम्मान किया गया। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में सभी का विकास करते हुए भ्रष्टाचार का उन्मूलन किया जा रहा। भ्रष्टाचारमुक्त उत्तर प्रदेश में विदेशी कम्पनियां निवेश करेंगी, जिससे उत्तर प्रदेश का विकास होगा और सभी को रोजगार मिलेगा।

शिलान्यास किए गए 03 राष्ट्रीय राजमार्गों में राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-135ए, भदोही-मडियाहूँ-जौनपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं निर्माण (कुल लम्बाई-38 कि0मी0, लागत 396 करोड़ रुपए), राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-731बी, मछलीशहर-जंघई-भदोही मार्ग के चौड़ीकरण एवं निर्माण (कुल लम्बाई-48 कि0मी0, लागत 700 करोड़ रुपए), जौनपुर शहर में गोमती नदी मेजर ब्रिज का निर्माण (लागत 27 करोड़ रुपए) सम्मिलित हैं। इन राजमार्गों का विकास राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग वाराणसी, उत्तर प्रदेश एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, परियोजना कार्यान्वयन इकाई द्वारा किया जाएगा।