बीमा कंपनियों ने किया प्रदर्शन

148

बीमा कंपनियों ने किया प्रदर्शन

अजय सिंह

लखनऊ। साधारण बीमा की 18 यूनियनों के संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आज साधारण बीमा कंपनी के समस्त कार्यालय पर संयुक्त मोर्चा द्वारा लखनऊ के यूनाइटेड इंडिया, इंश्योरेंस नेशनल इंश्योरेंस तथा ओरिएंटल इंश्योरेंस के क्षेत्रीय कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

मांगे निम्नवत है—

  1. सारी यूनियनों के सुझाव एवं विचार के बिना ही संगठन का पुनर्गठन तथा एक तरफा पायलट पर आधार कार्यान्वयन किया जा रहा है।
  2. सभी बीमा कंपनियों ने छूट की समान दर के साथ मोटर व्यवसाय में एसआईपी उत्पादन का क्रियान्वयन इससे आने वाले दिनों में प्रीमियम में घाटा हो सकता है।
  3. लंबित एनपीएस व परिवार पेंशन में संशोधन एवं अन्य मुद्दे।
    यह गंभीर चिंता का विषय है कि धारा 33 ए लागू होने के कारण के पी आई और पुनर्गठन के संबंध में केंद्रीय श्रम आयोग के समक्ष अवलोकन किया जा रहा है लेकिन डीएफएस के दबाव में जिप्सा प्रबंधन धारा 33 ए का उल्लंघन कर रहा है इसीलिए समस्त यूनियन प्रदर्शन को मजबूर हैं और कल दिनांक 14 फरवरी 2023 को भी समस्त भारतवर्ष के इंश्योरेंस के कार्यालय पर प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

उपरोक्त प्रदर्शन में मुख्य रूप से श्रीजी सिंह विजय मिश्रा मनीष सिंह संजीव शर्मा अमर शर्मा अनिल वर्मा अब्दुल नईम संजय मित्रा संजय श्रीवास्तव एच एन तिवारी हरीश उपाध्याय आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

बीमा कंपनियों ने किया प्रदर्शन