विकास की रेखाएं हैं सड़के-जितिन प्रसाद

175

विकास की रेखाएं हैं सड़के-जितिन प्रसाद

अजय सिंह

सड़कों को विकास की जीवन रेखा कहा जाता है। मानवजीवन में आधार भूत सुविधाओं में सड़क के अपने अलग मायने है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जब प्रदेश की बागडोर संभाली थी तभी उन्होंने कहा था कि हम प्रत्येक बस्ती, गांव, ब्लाक एवं जनपद को इस तरह जोडेंगे कि किसी भी मरीज के अस्पताल जाने, छात्र-छात्राओं को स्कूल कालेज जाने, किसान को अपनी उपज बेचने मण्डी जाने, उद्योगों, व्यवसायों की स्थापना के लिए तथा आम नागरिकों को आवागमन की परेशानी नहीं होगी।

जनपद शाहजहाँपुर/ बरेली के पुवाया निगोही तिलहर जैतीपुर दातागंज बदायूं मार्ग (राज्य मार्ग सं0-126) के चौड़ीकरण एवं सुद्धीकरण कार्य का भूमि पूजन एवं विधानसभा कटरा के सेतु/मार्गों का शिलान्यास/लोकार्पण सुरेश कुमार खन्ना, मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य, उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता में जितिन प्रसाद, मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 सरकार के कर कमलों द्वारा सुधीर कमार गुप्ता, सदस्य विधान परिषद, सलोना कुशवाहा, विधायक, तिलहर, डा० वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस’, विधायक कटरा, हरिप्रकाश वर्मा, विधायक जलालाबाद, राजीव कुमार सिंह (बब्बू भईया), विधायक दातागंज-बदाय, श्याम बिहारी, विधायक फरीदपुर बरेली, कृष्ण चन्द्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष, भाजपा, शाहजहाँपुर, वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना पूर्व विधायक, कटरा,कृष्णा राज, पूर्व मा० सांसद, शाहजहाँपुर, डी.पी.एस. राठौर, अध्यक्ष, कॉपरेटिव बैंक एवं अन्य गणमान्य महानुभाव की गरिमामयी उपस्थिति में विशेष मरम्मत के अन्तर्गत मरम्मत कार्य हेतु प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, शाहजहाँपुर के 09 कार्य लम्बाई 17.77 किमी0 व लागत रू0 255. 196 लाख, निर्माण खण्ड-1, लो०नि०वि०, शाहजहाँपुर के 23 कार्य लम्बाई 46.19 किमी0 व लागत रू०. 1576.67 लाख का शिलान्यास एवं सेतु निगम का 01 कार्य लम्बाई 118.88 मी0 व लागत रू०. 1382.07 लाख का लोकार्पण कार्यक्रम स्थल नवादा मोड़ तिलहर जैतीपर टी०-प्वाइंट दिनांक 13 फरवरी, 2023 दिन सोमवार को सम्पन्न हुआ।

विकास की रेखाएं हैं सड़के-जितिन प्रसाद