रक्षामंत्री की प्रेरणा से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

207
रक्षामंत्री की प्रेरणा से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
रक्षामंत्री की प्रेरणा से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
मधु पांडेय
मधु पांडेय

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से डा. के. एन. सिंह मेयो मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन।


लखनऊ। आज गोमतीनगर विशाल खण्ड-1 स्थित शिवभोला मन्दिर परिसर मे आयोजित कैंप में क्षेत्रीय निवासियों ने चेकअप कराकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया एवम अपने स्वास्थ्य पैरामीटर से अवगत होकर आयोजन को सफल बनाया। उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने किया। महामंत्री त्रिलोक अधिकारी सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी,के. पी. सिंह, ओ एस डी रक्षा मंत्री ,रक्षा मंत्री कार्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, सी.जी. नायर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि सभी जनों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले इसको लेकर लखनऊ महानगर में रक्षा मंत्री की प्रेरणा से सभी वार्डो में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा एवं सोच के मुताबिक आम लोगों को निःशुल्क सुलभ स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करना है। जिसमें बाल स्वास्थ्य देखभाल,दंत जांच, नेत्र जांच, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी,स्त्री रोग,होम्योपैथिक और आयुर्वेद समेत कई तरह के रोगों के शिविर लगाए गए। शिविर में समाज के सभी वर्गों से भारी संख्या में आए लोगों ने हेल्थ जांच कराई और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया। आनंद पाण्डेय मंडल अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ये शिविर उसी दिशा में एक पहल है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य और समाज कल्याण पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों ने इसे एक सराहनीय काम बताया। लखनऊ में विगत दो माह से निरंतर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अबतक लखनऊ में दर्जनों निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा चूका है।


मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में मेयो हॉस्पिटल की चिकित्सक टीम द्वारा हड्‌डी रोग, दंत रोग, हृदय रोग संबंधी, ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, खून की जांच, ई. सी. जी., फ्रैक्चर का इलाज, सर्वाइकल, स्लिप डिस्क, कमर दर्द आदि बीमारियों की जांचे की। शिविर में 612 मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी गई और दवा वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर में आनंद पाण्डेय मंडल अध्यक्ष भाजपा,विनोद तिवारी, वार्ड प्रभारी,बी.एल.तिवारी, खंड प्रभारी, राम दयाल मौर्य, अमित मिश्र, एस सी तिवारी,नगीना प्रसाद, एन के एस गौतम, प्रफुल्ल यादव, आर.पी.गुप्ता, आर.के.पाल, हेमवंत सिंह, के.एस.दिक्षित,सुषमा,अर्चना,नफीस अहमद,विनय कुमार जौहरी ,अभिषेक खन्ना ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।