पंचायती राज विभाग में सचिवों ने कर दिया लाखों का खेल। अमेठी और अमेठी और तिलोई ब्लाक में सामने आया मामला।शिकायत के बाद शुरू हुई मामले की जांच।
पंचायती राज विभाग में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां सचिवों ने ब्लाकों पर कार्यरत कंप्यूटर आपरेटरों के खाते में पैसा भेज दिया। मामले की शिकायत के बाद खुलासा हुआ तो अब विभाग जांच में जुटा हुआ है।बाजार शुकुल के इक्का ताजपुर निवासी सुरजीत यादव ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में पंचायती विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर कई शिकायतें की हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र श्रीवास्तव और संजय कुमार द्वारा विकासखंड अमेठी में अपनी तैनाती के दौरान 7 ग्राम पंचायतों के खातों से अलग-अलग तारीखों में छह लाख 97 हजार 124 रुपए विकास खंड कार्यालय में कार्य करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर प्रमोद कुमार के खाते में अंतरित कर दिए गए हैं। ये रूपये खेरौना, रेभा, हिमक्तगढ़, नरैनी, महसो, त्रिलोकपुर, रामगढ़ ग्राम पंचायतों की निधि से अंतरित किए गए हैं। कुछ ऐसा ही मामला तिलोई में भी हुआ। यहां एडीओ पंचायत का प्रभार देख रहे ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग यादव द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर आदित्य कुमार गुप्ता के खाते में अलग-अलग 11 ग्राम पंचायतों की निधि से 331001 रुपए अंतरित कर दिए गए हैं। इनके विरुद्ध भेलाई कला, रमई, कमई, ढोढनपुर, सेमरौता, हसवा तिलोई की ग्राम पंचायतें और लोनियापुर, कोरारी गिरधरशाह, डेहरा, नुवावा, गंगौली में गड़बड़ी की शिकायत की गई है।
प्रधानों के खाते में भी भेजी गई राशि
शिकायतकर्ता सुरजीत यादव का आरोप है कि जिले की तीन सौ से अधिक ग्राम पंचायतों में सरकारी धन की बंदरबांट हुई है। संग्रामपुर जगदीशपुर तिलोई व बाजार शुकुल विकासखंड में भी कई ग्राम पंचायतों में प्रधान व उनके परिजनों के खाते में सरकारी धन अंतरण करने को लेकर भी उन्होंने शिकायत की है।कोट प्रकरण की शिकायत मिली है। जिन ग्राम पंचायतों में शिकायत की गई है वहां के अभिलेख मंगवाए गए हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात व्यक्ति पहले सामान आपूर्ति का कार्य करता था। जांच के बाद जो कुछ भी सामने आएगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।