Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home अपराध ऑपरेशन पकड़ चार गिरफ्तार

ऑपरेशन पकड़ चार गिरफ्तार

193
ऑपरेशन पकड़ चार गिरफ्तार
ऑपरेशन पकड़ चार गिरफ्तार

ऑपरेशन पकड़ के तहत चार वारंटी गिरफ्तार। गिरफ्तार वारंटियों को भेजा जेल।

पंकज कुमार

अयोध्या/रुदौली। अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन पकड़ अभियान के तहत पटरंगा पुलिस ने बुधवार को चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पकड़े गये सभी वारंटियों के विरुद्ध न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।थाना प्रभारी पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि ग्राम मुरादाबाद के सीताराम पुत्र जगराम,ग्राम दफ़ियापुर के धर्मराज पुत्र मोहन ग्राम पुराय के भल्लू उर्फ श्री कृष्ण पुत्र अर्जुन ग्राम सरैठा के संतराम पुत्र सियाराम के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा चल रहा रहा था।पेशी के दौरान यह सभी आरोपी न्यायालय से अनुपस्थित रहते थे।न्यायालय ने इन लोगों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह,मदन पाल सिपाही रामजी,अनिल कुमार ने वारंटियों को उनके घरों से गिरफ्तार कर थाने ले आये।थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि वारंटियों को जेल भेज दिया गया। ऑपरेशन पकड़ चार गिरफ्तार