Monday, January 19, 2026
Advertisement
Home राजनीति चौधरी के समर्थन में नौनिहाल

चौधरी के समर्थन में नौनिहाल

217
चौधरी के समर्थन में नौनिहाल
चौधरी के समर्थन में नौनिहाल

गजब के लोग, गजब की चाल, यहाँ नवीन चौधरी के समर्थन में निकल पड़े नौनिहाल। चौधरी के समर्थन में नौनिहाल

अजय सिंह


लखनऊ। नवीन के समर्थन में एकजुटता की मिसाल दिखाई दी। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड द्वितीय में निर्दलीय प्रत्याशी नवीन के लिये लोग बढ़ चढ़ के सामने आये। उगता सूरज को प्रणाम करते हुए लोग पार्षद प्रत्याशी को हौसला भी दिलाते देखे गये। आज प्रचार का आखरी दिन मानो समूचा वार्ड उमड़ पड़ा हो। जो कभी भी किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों ने नहीं आते थे वह भी आज नवीन के साथ कंधे से कंधा मिलाते दिखाई दिये।

लोगों का मानना था कि हमारी भावना नवीन के साथ जुड़ी है। कई लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि पहली बार हम लोग इस प्रकार से एक हुए हैं। नवीन के साथ धोखा हुआ है इसलिये समाज आज नवीन के समर्थन में एक हुआ है। चाय की चुस्की ले रहे बुजुर्ग ने कहा नवीन हमारे घर का है और उसने हम सभी का बराबर ख्याल रखा है चाहे फिर कैसी भी परिस्थित आयी हो। इसलिये अब हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उसको अकेला ना होने दें।

दिन भर की पदयात्रा की थकान में डूबे लोगों के हौसलों में कोई कमी नहीं नजर आयी। शाम होते ही घरों में मतदाता पर्ची वितरित करने वालों की टोली भी आ पहुंची। उनसे जानना चाहा कि कैसी रही आज की दिनचर्या तो मुस्कराते हुए जवाब मिला कभी कोई सूरज को उगने से नहीं रोक सका है और यहां भी सभी के सहयोग से सूरज ही उगेगा। चौधरी के समर्थन में नौनिहाल