
लखनऊ, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर हटाये जा सकते हैं यूपी के DGP हितेश चन्द्र अवस्थी ।
संघ लोक सेवा आयोग में भेजे जाएंगे तीन सीनियर मोस्ट IPS अफसरों के नाम,संघ लोक सेवा आयोग तय करेगा कौन होगा यूपी का नया DGP ।
तीन सीनियर अफसरों के नामों का जो पैनल भेजा जाएगा उनमें,सुजानवीर सिंह DG ट्रेनिंग / IPS 1986 बैच,आर पी सिंह DG EOW & SIT / IPS 1987 बैच,राजकुमार विश्वकर्मा चैयरमैन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड IPS 1988 बैच रोचक तथ्य यह है कि तीनों आईपीएस अफसर पूर्व में गोरखपुर के एसएसपी रह चुके हैं ।



















