Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने कु0 काजल की लगन और परिश्रम की सराहना

मुख्यमंत्री ने कु0 काजल की लगन और परिश्रम की सराहना

181

मुख्यमंत्री से जनपद प्रयागराज की 10 वर्षीय प्रतिभाशाली धाविका कु0 काजल निषाद ने भेंट की,मुख्यमंत्री ने कु0 काजल की लगन और परिश्रम की सराहना करते हुए बालिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी,होनहार बालिका की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए हर सम्भव सहयोग और मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कु0 काजल को स्पोर्ट्स किट तथा शूज भेंट किए। कु0 काजल निषाद के लिए स्पोर्ट्स किट तथा स्पोर्ट्स शूज की नियमित व्यवस्था अब से बी0बी0डी0 उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एकेडमी द्वारा की जाएगी।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज यहां उनके सरकारी आवास पर जनपद प्रयागराज की 10 वर्षीय प्रतिभाशाली धाविका कु0 काजल निषाद ने भेंट की। मुख्यमंत्री जी ने कु0 काजल की लगन और परिश्रम की सराहना करते हुए बालिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होनहार बालिका की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए हर सम्भव सहयोग और मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने कु0 काजल को स्पोटर््स किट तथा स्पोटर््स शूज भेंट किए।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना तथा बी0बी0डी0 उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एकेडमी के अध्यक्ष श्री नवनीत सहगल ने कहा कि कु0 काजल निषाद के लिए स्पोटर््स किट तथा स्पोटर््स शूज की नियमित व्यवस्था अब से एकेडमी द्वारा की जाएगी।इस अवसर पर सूचना निदेशक श्री शिशिर तथा कु0 काजल निषाद के प्रशिक्षक एवं परिवार के सदस्य उपस्थित थे।