Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home विशेष हर-हर मोदी घर-घर मोदी!

हर-हर मोदी घर-घर मोदी!

169

——– ‘आईना’——-

सेना में संविदा,,, 3 साल के लिए युवाओं की भर्ती होगी। 3 साल में एक लाख जवानों को कम करने का फरमान हुआ जारी ।

पूरे घटनाक्रम को ऐसे समझें,

सर्जिकल स्ट्राइक हुई, उसका जमकर प्रचार हुआ, सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगे साथ ही राफेल डील से HAL जैसी सरकारी कम्पनी को हटाकर रिलायंस जैसी निजी व नई कम्पनी को इसकी जिम्मेदारी दी।

उसके बाद रक्षा बज़ट में कई बार कटौती के साथ साथ एक लाख जवानों को कम करने का फरमान हुआ और अंत में अब सेना के जवान 3 साल के लिए संविदा पर तैनात होंगे। जहां न रिटायरमेंट, न पेंशन की टेंशन।

यूपीएससी में लैटरल एंट्री, न्यायपालिका में कोलेजियम सिस्टम, सेना में संविदा। भई स्वघोषित राष्ट्रवादी सरकार है, कुछ भी कर सकती है। मोदी है तो मुमकिन है और मोदी ने किया तो कुछ सोचकर ही किया होगा?