Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश आईएएस अफसरो के तबादले

आईएएस अफसरो के तबादले

218

यूपी में 1 दर्जन आईएएस अफसरो के तबादले
एमपी अग्रवाल मंडलायुक्त देवीपाटन बने ।
हरि प्रताप शाही विशेष सचिव नियुक्ति बने ।
इंद्रविक्रम सिंह डीएम बलिया बने ।
राकेश मिश्रा डीएम अमेठी बने ।
अदिति सिंह अपर आयुक्त वाणिज्य कर ।
अमृत त्रिपाठी डीएम आजमगढ़ ।
उमेश प्रताप सिंह डीएम शाहजहांपुर बने ।
अरूण कुमार डीएम मऊ बने ।
राजेश कुमार स्टाफ अफसर मुख्य सचिव ।
नवदीप रिनवा मंडलायुक्त अयोध्या ।

देर रात शासन ने दो रेंज के आईजी और दो जिलों के कप्तान समेत सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत को चित्रकूट रेंज का आईजी बनाया गया है। वहीं, चित्रकूट रेंज की आईजी के सत्यनारायण को वाराणसी का नया आईजी बनाया गया है। महिला पावर लाइन में डीआईजी रवि शंकर छवि को कारागार में डीआईजी बनाया गया है।उत्तर प्रदेश में IAS अफसरों के तबादले : नवदीप रिनवा मंडलायुक्त अयोध्या बने।