Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या चोरों ने नगदी सहित जेवरात किये पार

चोरों ने नगदी सहित जेवरात किये पार

140

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

चोरों ने नगदी सहित जेवरात किये पार। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर। पीड़ित की अभी तक रिपोर्ट नही हुई दर्ज।

अयोध्या। भेलसर। मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत हमजाली का पुरवा मजरे नरौली में बीती रात्रि को बेखौफ चोरों ने एक घर के नगदी सहित लगभग 70 हजार के जेवरात चोरी कर ले गए।पीड़ित राम लखन पुत्र राम ने घटना की मवई थाना पहुच कर लिखित तहरीर दी है।पीड़ित ने बताया मेरे घर में रात लगभग 2:30 बजे पेशाब करने उठा तो पता चला कि मेरा मोबाइल गायब था तो मैं ढूंढने लगा मोबाइल भी चोरी हो गया।मोबाइल न मिलने के बाद बैटरी वाली टार्च मार कर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था।

अंदर जब गए तो देखा कि 2 पेटियां लोहे की जो गायब थी उनमें नगद 20 हजार व चारों लड़कियों की जेवरात किसी की सोने की माला तो किसी का कान का टप सभी जेवरात की कीमत लगभग 70 हजार थी जो चोर उठा ले गए।पता करने पर पता चला कि दोनों पेटियां घर के दक्षिण बाग में पड़ी हुई है तब जाकर देखा 2 पेटी का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखा जेवरात व नकदी गायब थी।पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर मवई थाने में दी है।पीड़ित ने बताया कि न तो अभी तक कोई कार्यवाही हुई है न ही रिपोर्ट दर्ज हुई है।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक मवई से वार्ता का प्रयास किया गया परन्तु उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था और वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम चेत यादव का फोन नहीं उठा।